Now Reading
अनोखा विवाद: अंबेडकर और भगत सिंह के बीच लगी दिखी केजरीवाल की फोटो, खड़ा हुआ नया विवाद?

अनोखा विवाद: अंबेडकर और भगत सिंह के बीच लगी दिखी केजरीवाल की फोटो, खड़ा हुआ नया विवाद?

  • अरविंद केजरीवाल की तस्वीर को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया.
  • तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया में भाजपा समर्थक अरविंद केजरीवाल और आम पार्टी के ऊपर हमलावार हो गए हैं.

 Kejriwal’s photo seen between Ambedkar and Bhagat Singh: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले के मामले में जेल में बंद है, इस दौरान जेल से उनकी कही बातों को मीडिया या लोगों के बीच पहुंचाने के लिए उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल डिजीटल माध्यम से समय समय में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए दिखाई पड़ती है।

इसी क्रम में आज फिर आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल की पत्नी ने (4 अप्रैल 2024) को एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की, इस दौरान उन्होंने जेल से भेजे अरविंद केजरीवाल के संदेश को जनता के साथ साझा किया, इस दौरान वह जिस जगह में बैठकर संबोधन कर रही थी उनके ठीक पीछे तीन तस्वीरों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, और अब इन तस्वीरों को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है।

दरअसल सुनीता केजरीवाल के ठीक पीछे जो फ़ोटो लगी थी, वह शहीद भगत सिंह और संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर के साथ सलाखों के पीछे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ लगी हुई थी, जिसे लेकर अब (Kejriwal’s photo seen between Ambedkar and Bhagat Singh) भाजपा नेताओं सहित सोशल मीडिया में भाजपा समर्थक अरविंद केजरीवाल और आम पार्टी के ऊपर हमलावार हो गए हैं।

भाजपा ने जताई आपत्ति

देश के सम्मानीय महापुरुषों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तस्वीर साथ लगाने को लेकर भाजपा नेताओं ने ऐतराज जताया है। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने तस्वीरों को लेकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट के माध्यम से घोर आपत्ति जताई है, उन्होंने अपने पोस्ट के माध्यम से लिखा है कि,

‘बाबा साहेब अंबेडकर और शहीद ए आज़म भगत सिंह के साथ अरविंद केजरीवाल का फोटो लगाना बहुत ही गलत व अपमानजनक। एक आदमी जो शराब माफिया के केस में आरोपी हैं उसकी फोटो बाबा साहेब के समकक्ष लगाना शर्मनाक। AAP का ये अपराध अक्षम्य है।’

वही अन्य भाजपा नेता और दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने अपने X अकाउंट में लिखा कि,

 ‘काश अरविंद केजरीवाल परिवार को शर्म आती! सुनीता केजरीवाल ने महानुभवों शहीदे आजम भगत सिंह और डॉ. अंबेडकर के चित्रों के बीच आर्थिक अपराधी अरविंद केजरीवाल का चित्र लगा कर और खुद मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठकर दिल्ली वालों को किया शर्मसार।’

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

गौरतलब हो, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित उनकी पार्टी के कई शीर्ष नेता शराब घोटाले मामले में गिरफ़्तार किए जा चूके है। हालांकि आम आदमी पार्टी नेताओं ने हमेशा ही इन आरोपों को लेकर केंद्र सरकार और भाजपा की साजिश बताकर आरोपों को ख़ारिज किया हैं। फ़ोटो विवाद को लेकर अभी तक आम आदमी पार्टी की ओर से किसी प्रकार का बयान नही जारी किया गया है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.