Now Reading
Ola S1X, S1X+ नामक किफायती ई-स्कूटर्स हुए लॉन्च, कीमत ₹79,999 से शुरू

Ola S1X, S1X+ नामक किफायती ई-स्कूटर्स हुए लॉन्च, कीमत ₹79,999 से शुरू

ola-s1x-price-features-in-india

Ola S1X, S1X+ – Price & Features: भारतीय बाजार में ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने आज अपना नया किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर S1X लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत ₹79,999 (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसके साथ ही कंपनी ने S1X+ नामक भी ई-स्कूटर पेश किया है, जिसकी कीमत ₹99,999 (एक्स-शोरूम) तय की गई है।

कंपनी के मुताबिक, ग्राहक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर S1X और S1X+ की बुकिंग आज से ही कर सकते हैं। यह शुरुआती कीमतें 21 अगस्त, 2023 तक वैध रहेगीं। इन ई-स्कूटर्स की डिलीवरी दिसंबर में शुरू होगी।

S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर: 

कंपनी द्वारा “ICE Killer” के रूप में पेश किया गया Ola S1X दो बैटरी विकल्पों में पेश किया गया है, जिसमें एक 2 kWh और एक 3 kWh का वेरिएँट शामिल है, इनकी शुरुआती क़ीमतें (एक्स-शोरूम) क्रमशः ₹79,999 और ₹89,999 तय की गई हैं।

ola-s1x-price-features-in-india

वहीं 21 अगस्त के बाद S1X की कीमत ₹89,999 और S1X+ की कीमत ₹99,999 (एक्स-शोरूम) हो जाएगी। S1X और S1X+ दोनों ही स्कूटर Ola के Gen 2 प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं।

ओला के इन स्कूटर्स में कंपनी की ओर से ग्राहकों को एलईडी लाइट्स, फ्लैट फुटबोर्ड, फ्लैट टाइप सीट, पांच इंच का टीएफटी टचस्क्रीन आदि तमाम फ़ीचर्स की पेशकश की जा रही है। साथ ही इन स्कूटरस्म में आपको पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतरीन फीचर्स दिए जा रहे हैं।

See Also
POCO C65– Features & Price

Ola S1X+ इलेक्ट्रिक स्कूटर:

बात की जाए S1X+ इलेक्ट्रिक स्कूटर की तो इसको 3 kWh बैटरी विकल्प के साथ पेश किया गया है। 3 kWh की बैटरी वाला यह स्कूटर 150 किमी तक की रेंज प्रदान करता है।

कंपनी के मुताबिक, S1X+ की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है और यह 3.3 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल करने में सक्षम है। इसमें 34 लीटर का बूट स्पेस दिया जा रहा है।

इसकी शुरुआत कीमत ₹99,999 तय की गई है। 21 अगस्त, 2023 के बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹1.09 लाख (एक्स-शोरूम) हो जाएगी।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.