₹9000 से कम कीमत में POCO C65 भारत में हुआ लॉन्च, जाने फोन की खूबियां!

  • कंपनी इसमें ICIC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ ईएमआई में भी ₹1000 की अतिरिक्त छूट दे रही है.
  • POCO का नया बजट फोन 18 दिसंबर से फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकेंगे.
POCO C65– Features & Price

POCO C65– Features & Price: मोबाइल फ़ोन  निर्माता कंपनी POCO ने एक बार फ़िर अपने नए बजट फोन से भारतीय उपभोक्ता को खुश कर दिया है,भारतीय टेलिकॉम मार्केट में अपना नया बजट फोन POCO C65 लॉन्च करके कम बजट में अच्छा फोन लेने वाले उपभोक्ताओं के लिए कंपनी एक बेहतरीन विकल्प पेश किया है। आपको बता दे,भारत में POCO C65 सिर्फ ₹8499 के मूल्य में उपलब्ध है। चलिए जानते है इस नए बजट स्मार्ट फोन की खूबियां;

POCO C65– Features & Price: फ़ोन में  मीडियाटेक का ऑक्टा-कोर Helio G85 प्रोसेसर

कंपनी ने POCO के बजट स्मार्ट फोन में HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74-इंच का डिस्प्ले प्रदान कर रही है, साथ ही फोन में 720×1600 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट दिया गया है।
मोबाइल फोन के प्रोसेसर की बात करें तो फ़ोन में  मीडियाटेक का ऑक्टा-कोर Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन 8GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 256 जीबी से अधिक स्टोरेज विस्तार के लिए एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है।
फोन में फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 50MP सेंसर के साथ आएगा, जबकि सेकेंड्री कैमरा 2MP के साथ आएगा। फोन में सेल्फी और वीडियो कलिंग के लिए फ्रंट में 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
POCO C65 में 5,000mAh की बैटरी प्रदान की गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डिवाइस के साइड पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और ब्लूटूथ v5.3 सपोर्ट भी मौजूद है।

POCO C65– Features & Price: कीमत और उपलब्धता

भारतीय उपभोक्ता POCO का नया बजट फोन 18 दिसंबर से फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकेंगे, कंपनी इसमें ICIC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ ईएमआई में भी ₹1000 की अतिरिक्त छूट दे रही है। POCO के बेस वेरिएंट जो 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, उसकी कीमत 8,499 है जबकि 6GB रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 9,499 रुपये है।
टॉप-एंड मॉडल जो 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, उसकी कीमत 10,999 रुपये है। कंपनी ने POCO C65 में मैट ब्लैक और पेस्टल ब्लू कलर विकल्प पेश किया है। यादि आप एक बेहतरीन बजट फ़ोन का लंबे समय से इंतजार में थे, तो यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.