Now Reading
लोकसभा चुनाव 2024: दूसरे चरण की वोटिंग खत्म, लगभग 64% तक हुआ मतदान

लोकसभा चुनाव 2024: दूसरे चरण की वोटिंग खत्म, लगभग 64% तक हुआ मतदान

  • लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर मतदान संपन्न.
  • 5 बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा करीब 76.23% वोटिंग.
election-2023-electoral-participation-of-women

Around 64% voting in the second phase of voting: आज देशभर में लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण की वोटिंग सम्पन्न की गई, दूसरे चरण में कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की वायनाड लोकसभा सीट भी शामिल थी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी वायनाड लोकसभा सीट से दूसरी बार चुनाव मैदान में उतरे है।

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर मतदान संपन्न किया गया, दूसरे चरण की वोटिंग के मद्देनजर पांच बजे तक अलग-अलग राज्यों का मतदान प्रतिशत की बात की जाए तो असम में 70.66 प्रतिशत बिहार में 52.63 प्रतिशत, छत्तीसगढ़- 72.13 प्रतिशत,जम्मू-कश्मीर- 67.22 प्रतिशत,कर्नाटक- 63.90 प्रतिशत,केरल- 63.97 प्रतिशत मध्य प्रदेश- 54.42 प्रतिशत,महाराष्ट्र- 53.51 प्रतिशत,मणिपुर- 76.06 प्रतिशत,राजस्थान- 59.19 प्रतिशत,त्रिपुरा- 76.23 प्रतिशत,उत्तर प्रदेश- 52.64 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत अधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान गर्मी और लू को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग ने बिहार के चार लोकसभा क्षेत्रों में कई मतदान केंद्रों पर मतदान का समय बढ़ा दिया था।

दूसरे चरण में 13 राज्यों के 88 सीटों पर चुनाव में मतदान की प्रकिया को संपन्न करवाया गया, चुनाव आयोग के जारी आंकड़ों के अनुसार शाम पांच बजे तक 88 सीटों में 64.35% मतदाताओं ने अपने मत अधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान 5 बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा करीब 76.23% वोटिंग हुई। महाराष्ट्र, बिहार और उत्तर प्रदेश मे सबसे कम 53% के (Around 64% voting in the second phase of voting) आसपास मतदान हुआ।

उत्तरप्रदेश में 8 सीटों में वोटिंग सम्पन्न

80 सीटों वाले उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में कुल आठ सीटों पर वोट डाले जा गए। जिन सीटों पर मतदान संपन्न किए गए उनमें अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा लोकसभा शामिल हैं। उत्तरप्रदेश में आठ सीटों में 5 बजे तक 52.64% मतदाताओं ने अपने मत अधिकार का प्रयोग किया। आपको बता दे, पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान इन सीटों में 62.18% मतदान हुआ था।

See Also
Rapper MC Stan's YouTube channel hacked

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

गौरतलब हो, दूसरे फेज में 1,202 कैंडिडेट्स चुनाव मैदान में उतरे थे, इनमें 1,098 पुरुष और 102 महिला उम्मीदवार हैं। दो प्रत्याशी थर्ड जेंडर के थे। इससे पहले 19 अप्रैल को पहले फेज की 102 सीटों पर वोटिंग हुई थी। आज के बाद 5 फेज की वोटिंग 1 जून तक खत्म होगी। इसके बाद लोकसभा चुनावों के रिजल्ट की घोषणा 4 जून को होगी।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.