Now Reading
Samsung Galaxy M34 5G भारत में हुआ लॉन्च, 6000mAh की बैटरी से है लैस

Samsung Galaxy M34 5G भारत में हुआ लॉन्च, 6000mAh की बैटरी से है लैस

samsung-galaxy-m34-5g-launched-in-india

Samsung Galaxy M34 5G – Features & Price: भारतीय स्मार्टफोन बाजार के ‘बजट सेगमेंट’ में सबसे अधिक माँग और प्रतिस्पर्धा दोनों ही देखनें को मिलती है। और बजट फोनों के अपने व्यापक पोर्टफोलियो के साथ सैमसंग (Samsung) देश में एक मजबूत खिलाड़ी के रूप में बना रहा है।

और आज अपनी पेशकश का विस्तार करते हुए, कंपनी ने भारत में अपना नया Samsung Galaxy M34 5G लॉन्च कर दिया है। सैमसंग ने इस फोन के दो वेरिएंट बाजार में पेश किए हैं। यह फोन 6,000mAh की बैटरी, 8GB तक की RAM और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है।

तो आइए जानते हैं इस फोन के तमाम फीचर्स, कीमत, उपलब्धता व ऑफर्स संबंधित जानकरियों के बारे में विस्तार से;

Samsung Galaxy M34 5G – Features

शुरुआत करें सैमसंग गैलेक्सी M34 5G के डिस्प्ले से तो फोन में आपको 6.6 इंच का Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है, जो 1,080×2,408 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 1,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी मिलता है।

वहीं कैमरे के मोर्चे पर फोन के रियर (पीछे) की ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें मुख्य रूप से ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) वाला 50MP का प्राइमरी सेंसर और एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल है।

Samsung Galaxy M34 5G

सामने की ओर वीडियो कॉलिंग व सेल्फी आदि के लिए वॉटर-ड्रॉप नॉच डिजाइन के तहत 13MP का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है।

फोन 5nm Exynos 1280 SoC प्रॉसेसर चिपसेट से लैस है। इसमें आपको 6GB और 8GB RAM विकल्प वाले दो वेरिएंट्स मिलते हैं, जिनके साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है।

सॉफ्टवेयर के मामले में ये डुअल-सिम (नैनो) फोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित One UI 5 पर चलता है। सैमसंग इस फोन में पांच साल तक सिक्योरिटी अपडेट और चार साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड प्रदान करने का वादा कर रही है।

जैसा हमनें आपको पहले ही बताया सैमसंग ने इस नए फोन में 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6,000mAh की बैटरी दी है, जो कंपनी के दावे के अनुसार, एक बार पूरी तरह चार्ज करने पर दो दिन तक का बैकअप दे सकती है।

कनेक्टिविटी विकल्पों के मामले में यह नया स्मार्टफोन 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट समेत डॉल्बी एटमॉस स्पीकर्स से लैस नजर आता है।

See Also
whatsapp-screen-sharing-feature

सैमसंग गैलेक्सी M34 5G को कंपनी ने तीन रंग विकल्पों – मिडनाइट ब्लू, प्रिज्म सिल्वर और वॉटरफॉल ब्लू के साथ बाजार में उतारा है।

Samsung Galaxy M34 5G – Price in India 

सैमसंग ने नए Galaxy M34 5G के दो वेरिएंट पेश किए हैं, जिनकी कीमत कुछ इस प्रकार हैं;

6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट = ₹16,999/-

8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट = ₹18,999/-

बिक्री के लिहाज से यह स्मार्टफोन कंपनी की वेबसाइट और Amazon India पर 15 जुलाई से उपलब्ध हो जाएगा। गौरतलब है कि इसी दिन से Amazon Prime Day Sale का आगाज भी हो रहा है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.