Now Reading
डल झील: अब Uber ऐप से बुक करें शिकारा, देश में कंपनी की पहली वॉटर ट्रांसपोर्ट बुकिंग सर्विस

डल झील: अब Uber ऐप से बुक करें शिकारा, देश में कंपनी की पहली वॉटर ट्रांसपोर्ट बुकिंग सर्विस

  • भारत में पहली बार Uber शुरू कर रहा वॉटर ट्रांसपोर्ट बुकिंग सर्विस
  • डल डील पर शिकारा की बुकिंग अब ऐप के जरिए ही हो जाएगी
uber-launches-shikara-booking-service-on-dal-lake

Uber Launches Shikara Booking Service: कश्मीर के श्रीनगर स्थित डल झील पर शिकारा राइड के अनुभव को पर्यटकों के लिए और खास बनाने के इरादे से कैब सेवा प्रदाता Uber ने एक खास सर्विस की शुरुआत की है। इससे लोगों के लिए शिकारा की सवारी करना और भी आसान व सुविधाजनक हो जाएगा। असल में Uber ने कश्मीर में पहली बार “शिकारा सर्विस” लॉन्च की है।

कंपनी ने कश्मीर के श्रीनगर में डल झील पर शिकारा बुकिंग सेवा की शुरुआत की है। इस सेवा के जरिए पर्यटक बिना किसी परेशानी के डल झील पर शिकारा राइड का आनंद ले सकेंगे। इस नई पहल के तहत, Uber कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं ले रहा है, जिससे शिकारा मालिकों को अधिक लाभ मिलेगा। इससे न केवल पर्यटकों को मोलभाव से राहत मिलेगी, बल्कि स्थानीय पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

Uber Shikara Booking

दिग्गज कैब सेवा प्रदाता Uber की इस पहल के तहत शिकारा बुकिंग 1 घंटे के लिए की जा सकती है। बुकिंग सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक के लिए उपलब्ध है। पर्यटक अपनी यात्रा के लिए प्री-बुकिंग भी कर सकते हैं। यह बुकिंग यात्रा से 13 घंटे पहले से लेकर 15 दिन पहले तक की जा सकती है। एक शिकारा में अधिकतम 4 लोग सवार हो सकते हैं, जिससे यात्रा आरामदायक और सुरक्षित रहेगी।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

दिलचस्प रूप से सरकारी दरों पर बुकिंग की सुविधा दी गई है, जिससे मोलभाव की समस्या खत्म हो जाएगी। शिकारा बुक करने के लिए Uber ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल या अपडेट करना होगा। ऐप में ‘शिकारा घाट नंबर 16’ को पिकअप पॉइंट और अपनी पसंद की जगह को ड्रॉप पॉइंट के रूप में चुनना होगा।

इसके बाद ‘शिकारा’ ऑप्शन पर क्लिक कर अपनी यात्रा का समय और दिन तय करना होगा। बुकिंग कन्फर्म होते ही शिकारा तैयार मिलेगा। शिकारा मालिकों के लिए भी यह पहल फायदेमंद साबित हो रही है। Uber शिकारा सेवा पर कोई कमीशन नहीं ले रहा, जिससे शिकारा मालिकों को उनकी पूरी कमाई मिलेगी।

See Also
hyundai-motor-ipo-update

Uber पहले से ही यूरोप के देशों, जैसे इटली के वेनिस, में वाटर ट्रांसपोर्ट की सेवाएं प्रदान कर रहा है। लेकिन एशिया में यह पहली बार है जब Uber ने शिकारा सेवा शुरू की है। यह पहल एशिया में वाटर ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में एक नई शुरुआत साबित हो सकती है।

 

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.