संपादक, न्यूज़NORTH
Uber जैसी कंपनी लगातार किसी न किसी मुद्दे के चलते सुर्ख़ियों में बनी रहती है और अब इसी श्रृंखला में नया मामला आया है Uber के मौजूदा चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर को लेकर।
जी हाँ! असल में TechCrunch की एक रिपोर्ट के अनुसार Uber के चीफ़ प्रोडक्ट ऑफिसर माणिक गुप्ता अपने पद से हटाएं जा सकतें हैं।
दरसल इन रिपोर्ट में दावा किया गया है कि माणिक गुप्ता संभवतः 13 दिसंबर को अपने पद से हटने का ऐलान कर सकतें हैं।
रिपोर्ट के अनुसार माणिक गुप्ता ने Uber की प्रोडक्ट टीम को एक नोट में लिखा,
“ऐसे में जब हमनें IPO फॉर्म कर इस साल को काफी खास बना दिया है, ऐसे में Dara और अपने परिवार के साथ चर्चा के बाद मैंने कंपनी का साथ छोड़ने का कठिन निर्णय लिया है।”
माणिक गुप्ता ने 2015 में Google का साथ छोड़ कर Maps और मार्केटप्लेस उत्पाद टीम के वरिष्ठ निदेशक के रूप में Uber के साथ अपने सफ़र की शुरुआत की थी।
आपको बता दें उन्हें नवंबर 2018 में चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर के रूप में प्रमोट किया गया था।