Now Reading
WhatsApp पर अब बिना इंटरनेट शेयर कर सकेंगे फाइल्स, आया नया अपडेट?

WhatsApp पर अब बिना इंटरनेट शेयर कर सकेंगे फाइल्स, आया नया अपडेट?

  • WhatsApp पर बिना इंटरनेट शेयर होंगी फ़ाइल्स
  • सिर्फ एक कोड स्कैन करके हो जाएगी शेयरिंग
whatsapp-file-sharing-feature-without-internet

WhatsApp File Sharing Feature Without Internet: अक्सर नए-नए फीचर्स को जोड़ते रहने के चलते दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अब एक ज़बरदस्त फीचर की तैयारी की है। आप सभी को शायद ShareIt तो याद ही होगा, एक ऐसा ऐप जिससे बड़ी से बड़ी फ़ाइल चुटकियों में ऑफलाइन शेयर की जा सकती थी। असल में Meta के मालिकाना हक वाली WhatsApp भी अब ऐसा ही एक फीचर लाने जा रही है।

जी हाँ! इसको लेकर पहले भी कई खबरें व लीक्स सामने आ चुके हैं। लेकिन अब इस संबंध में एक ताजा अपडेट सामने आई है। असल में आगामी WhatsApp अपडेट्स को ट्रैक करने वाले मंच WABetaInfo की एक हालिया रिपोर्ट में इस फीचर को लेकर एक नई जानकारी सामने आ रही है।

बताया जा रहा है कि iOS के लिए डेवलप किए जा रहे WhatsApp Beta 24.15.10.70 में इस फीचर को देखा गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि WhatsApp इस People Nearby नामक शेयरिंग फीचर को जल्द iPhones की आगामी अपडेट में उपलब्ध करवा सकता है।

WhatsApp File Sharing Feature Without Internet

यह पहली बार है जब इस फीचर को लेकर किसी आगामी iOS वर्ज़न में उपलब्ध होने की बात सामने आई हो। इसके पहले तक सिर्फ या तो Android वर्ज़न को लेकर इतनी जानकारी सामने आई थी या फिर iOS के लिए यह पता चला था कि कंपनी इस तरह के शेयरिंग फीचर पर काम कर रही है। बता दें इसके पहले कंपनी के Google Play Store पर उपलब्ध एंड्रॉइड Beta 2.24.2.20 अपडेट के तहत यह फीचर देखे जाने का खुलासा हुआ था।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

मैसेजिंग ऐप WhatsApp के इस फीचर के साथ उपयोगकर्ता बिना इंटरनेट के ही फोटोज, वीडियोज या फिर कोई भी डॉक्यूमेंट्स को शेयर कर सकेंगे, इसके लिए उन्हें सिर्फ एक कोड को स्कैन करना होगा। इसकी मदद से यूजर्स बड़ी साइज वाली फाइल को भी आसानी से शेयर कर सकेंगे। और इसके लिए उन्हें सामने वाले के मोबाइल नंबर की भी आवश्यकता नहीं होगी।

See Also
india-investigates-starlink-after-4-2-billion-dollar-drug-bust

फिलहाल रिपोर्ट में शेयर किए गए एक स्क्रीनशॉट के तहत यह समझ में आता है कि iOS में एक QR कोड की मदद से फाइल शेयर करने की सुविधा मिल सकेगी। यह उन लोगों के बीच भी फाइल शेयरिंग को आसान बना देगा, जिनके नंबर एक-दूसरे के पास सेव नहीं हों। इतना ही नहीं बल्कि इस शेयरिंग के लिए लोगों को मोबाइल डेटा का इस्तेमाल भी नहीं करना होगा, तो ऐसे में उम्मीद यही की जा रही है कि फाइल शेयरिंग स्पीड भी अच्छी होगी।

खास ये है कि पहले कई प्राइवेसी विवादों में घिर चुका WhatsApp अब ये फीचर End-To-End Encryption सुविधा के साथ पेश करने जा रहा है। वैसे अभी भी यह फीचर विकास के चरण में ही है और जल्द ही Android के साथ ही साथ अब iOS में भी इसके देखे जाने की उम्मीद जताई जा रही है। हालाँकि साफ कर दें कि फीचर के रिलीज़ को लेकर कोई पुख्ता तारीख़ या समय की जानकारी सामने नहीं आ सकी है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.