Now Reading
WhatsApp लाया ‘वॉयस नोट ट्रांस्क्रिप्शन’ फीचर, अब पढ़ सकेंगे वॉयस मैसेज

WhatsApp लाया ‘वॉयस नोट ट्रांस्क्रिप्शन’ फीचर, अब पढ़ सकेंगे वॉयस मैसेज

  • WhatsApp पर सुनने के बजाए पढ़ सकेंगे वॉयस मैसेज
  • कंपनी द्वारा प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखने का किया गया दावा
whatsapp-launches-voice-note-transcription-features

WhatsApp Voice Note Transcription Features: लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने उपयोगकर्ताओं के लिए एक नया फीचर पेश किया है, जो वॉयस नोट्स को सीधे टेक्स्ट में बदल देता है। इस वॉयस नोट ट्रांस्क्रिप्शन (Voice Note Transcription) फीचर की मदद से अब यूजर्स बिना ऑडियो सुनें, उसे पढ़ सकते हैं। WhatsApp का यह नया फीचर, वॉइस मेसेज को सीधे टेक्स्ट में ट्रांसक्राइब कर देता है।

इस फीचर का मकसद है कि अगर यूजर्स किसी ऐसी स्थिति में हैं जहां वे ऑडियो नहीं सुन सकते, तो वे उसे टेक्स्ट के रूप में पढ़ सकें। उदाहरण के लिए, यूज़र अगर किसी शोर वाली जगह पर हों, मीटिंग में हों, या ऐसी जगह जहां ऑडियो प्ले करना मुश्किल हो, तो इस फीचर से यूजर्स को अपने महत्वपूर्ण वॉयस मेसेज का टेक्स्ट वर्जन स्क्रीन पर मिल जाएगा।

WhatsApp का Voice Note Transcription फीचर

नया Voice Note Transcription फीचर बहुत ही उपयोगी है, खासकर उन हालात में जब आप भीड़भाड़ या शोरगुल वाली जगह पर हैं और वॉयस नोट सुनना कठिन है।
ऑफिस या मीटिंग में हैं, जहां मैसेज प्ले करना ठीक नहीं। ऐसे में वॉयस मेसेज जल्दी से पढ़कर जवाब देना हो, तो इस फीचर से यह आसानी से मुमकिन हो पाता है। इस तरह के हालात में, यूजर्स वॉयस मेसेज का टेक्स्ट फॉर्म में लाभ उठा सकते हैं और मेसेज के कंटेंट को तुरंत समझ सकते हैं।

इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करना जरूरी है। WhatsApp ने इस फीचर को अपने सार्वजनिक वर्जन में उपलब्ध करवा दिया है। मतलब इसे सभी उपयोगकर्ता अब अपने डिवाइस पर एक्टिवेट कर सकते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल

इसके लिया सबसे पहले यूजर्स को ऐप स्टोर या प्ले स्टोर पर जाकर WhatsApp को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना होगा। इसके बाद Settings सेक्शन में जाकर Chats ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां आपको Voice Message Transcripts का ऑप्शन मिलेगा, जिसके सामने एक टॉगल दिखाई देगा। इसे ऑन करने पर यह फीचर इनेबल हो जाएगा।

इतना ही नहीं बल्कि इस फीचर में आप अपनी पसंद की भाषा भी चुन सकते हैं ताकि ट्रांस्क्रिप्शन आपकी चुनी भाषा में हो। इस फीचर के एक्टिव सक्रिय होने के बाद, जब भी कोई वॉयस मैसेज आपको मिलेगा तो मेनू में तमाम ऑप्शन के साथ आपको Transcribe ऑप्शन भी दिखने लगेगा। इस पर टैप करने से वॉयस मैसेज का टेक्स्ट वर्जन स्क्रीन पर आ जाएगा।

See Also
TikTok Layoffs Entire India Staff

WhatsApp ने रखा प्राइवेसी का ध्यान

कंपनी ने इस नए फीचर में प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखने का दावा किया है। कंपनी के मुताबिक ट्रांस्क्रिप्शन की प्रक्रिया पूरी तरह से उपयोगकर्ता के डिवाइस पर ही होती है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि वॉयस मैसेज को किसी बाहरी सर्वर पर भेजा नहीं जा रहा है।

WhatsApp का दावा है कि ट्रांसक्रिप्शन प्रक्रिया पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड है और यह केवल डिवाइस पर ही होती है। इस तरह यूजर्स के वॉयस मैसेज को एक्सटर्नल सर्वर पर स्टोर या प्रोसेस नहीं किया जाता, जिससे प्राइवेसी का कोई खतरा नहीं होता।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.