Now Reading
Paytm Layoffs: कंपनी करेगी 5000 से 6300 कर्मचारियों की छंटनी – रिपोर्ट

Paytm Layoffs: कंपनी करेगी 5000 से 6300 कर्मचारियों की छंटनी – रिपोर्ट

  • कंपनी अपने वर्कफोर्स में से 5000 से 6000 के करीब कर्मचारियों को नौकरी से निकाल देगी.
  • फिनटेक फर्म वन97 कम्युनिकेशन्स के पैरोल में वित्तीय वर्ष 2023 में औसतन 32798 कर्मचारी थे.
paytm-withdraws-general-insurance-business-registration

Paytm Layoffs: हाल में चौथी तिमाही के नतीजों में निराशा हाथ लगने के बाद ही यह खबरें आने लगी थीं कि Paytm के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कंपनी में व्यापक छंटनी का संकेत दे दिया है। अपने बैंक के खिलाफ RBI की कार्यवाई के बाद से ही संकटों से घिरा नजर आ रहा Paytm एक साथ लगभग 20% कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा सकता है।

जी हाँ! फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के हवाले से यह सामने आया है कि Paytm तमाम मौजूदा चुनौतियों के बीच एक व्यापक छंटनी का मन बना चुकी है।

5000 से 6300 कर्मचारियों की जा सकती है जॉब

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने अपनी कर्मचारियों की लागत  को कम करने के लिए यह कठोर निर्णय उठाया है, रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपने वर्क फोर्स में से  15 से 20% कर्मचारियों को छंटनी करके निकाल सकती है। ऐसे में  कहा जा सकता है, कंपनी अपने वर्कफोर्स में से 5000 से 6000 के करीब कर्मचारियों को नौकरी से निकाल देगी। कंपनी का मानना है वर्कफोर्स में कर्मचारियों की लागत कम करके कंपनी ₹400 से ₹500 करोड़ बचा सकती है।

दिसंबर से ही शुरू हुई प्रकिया

फिनटेक फर्म वन97 कम्युनिकेशन्स के पैरोल में वित्तीय वर्ष 2023 में औसतन 32798 कर्मचारी थे, जिसमें से सक्रिय रूप से 29503 कर्मचारी काम कर रहे थे। कंपनी की कर्मचारी लागत में 34% का इज़ाफ़ा साल दर साल होने के बाद अब कंपनी में कर्मचारियों की लागत ₹3124 करोड़ हो गई है, रिपोर्ट में कहा गया है, दिसंबर से ही कंपनी में छंटनी शुरू हो गई थी, जिसमें 1000 लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा था।

See Also
zomato-antfin-block-deal

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

गौरतलब हो, 2010 में शुरू हुआ पेटीएम इस समय वित्तीय संकट से गुजर रहा है। पेटीएम का इस समय कंपटीशन एमेजॉन (Amazon), गूगलपे (Google Pay) और मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनैंशियल से है। इसके अलावा आरबीआई की कार्रवाई ने कंपनी के निवेशकों के मन में शंका पैदा की है। जिसके बाद से ही फिनटेक फर्म वन97 कम्युनिकेशन्स संकटों के दौर से गुजर रहा है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.