Now Reading
Vivo V30e 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत व तमाम फीचर्स?

Vivo V30e 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत व तमाम फीचर्स?

  • Vivo V30e स्मार्टफोन दो कलर - रेल और ब्लू वेरिएंट में पेश किया गया.
  • वीवो की ऑफिशियल वेबसाइट में फ़ोन की सेल 9 मई, 2024 से शुरू.
Vivo V30e 5G Features & Price

Vivo V30e 5G Features & Price: चीनी कम्पनी Vivo ने भारतीय टेलिकॉम मार्किट में अपने नए मॉडल Vivo V30e नाम से एक और नया फोन लॉन्च कर दिया है। 5,500mAh बैटरी वाला ये फोन 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है। Vivo के इस नए स्मार्टफोन मॉडल में Vivo V30e में Snapdragon 6 Gen 1 SoC प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में सेल्फी लवर्स के लिए फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, साथ ही फोन दिखने में काफ़ी आकर्षक है। आइए जानते है, फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल्स से ;

फीचर्स और खूबियां

Vivo V30e स्मार्टफ़ोन में कंपनी 2400 × 1080 पिक्सल रेजलूशन वाला 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें कंपनी पंच-होल कटआउट और फ्लैट एज भी प्रदान कर रही है। फ़ोन में प्रोसेसर की बात की जाएं तो Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। वीवो के इस नए 5G फोन में 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज कंपनी प्रदान कर रही है। इसके अलावा फोन Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर रन करता है। फोन में फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए बैक साइड में 50MP का OIS सपोर्ट का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, पीछे की तरफ 8MP का वाइड एंगल सेंसर फोन में दिया जा रहा है। सेल्फी (Vivo V30e 5G Features & Price) के शौकीनों और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 50MP eye AF कैमरा मिलता है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

कंपनी ने फ़ोन में चार्जिंग के लिए 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 5500mAh की बैटरी दिया है। यह 5500mAh बैटरी के साथ आने वाला भारत का सबसे स्लिम फोन है।

See Also
NASA Artemis 1

कीमत और उपलब्धता

वीवो ने भारत में Vivo V30e 5G स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है, इसके बेस वेरिएंट को 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, जिसकी कीमत ₹27,999 रखी गई है, वही फोन के टॉप वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, इसकी कीमत ₹29,999 रुपये रखी गई। लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और वीवो की ऑफिशियल वेबसाइट में फ़ोन की सेल 9 मई, 2024 से शुरू हो जाएगी ।  कंपनी ने Vivo V30e स्मार्टफोन दो कलर – रेल और ब्लू वेरिएंट में पेश किया गया है। दोनों फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.