Now Reading
OpenAI खुद की पहली ‘AI चिप’ बनाने के लिए ले रहा Broadcom और TSMC की मदद: रिपोर्ट

OpenAI खुद की पहली ‘AI चिप’ बनाने के लिए ले रहा Broadcom और TSMC की मदद: रिपोर्ट

  • ChatGPT निर्माता OpenAI बना रहा है खुद की AI चिप
  • फिलहाल के लिए Broadcom और TSMC बने साझेदार
openai-builds-its-first-ai-chip-with-broadcom-and-tsmc

OpenAI Building Its First AI Chip?: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक को अपने चैटबॉट ChatGPT के चलते दुनिया भर में लोकप्रिय बनाने वाली दिग्गज कंपनी OpenAI अब अपना खुद का एआई चिप तैयार करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, OpenAI ने Broadcom और TSMC के साथ मिलकर AI इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने की दिशा में काम शुरू किया है। इसके तहत कंपनी पहली बार अपनी खुद की चिप डिजाइन करने की कोशिश में है।

इतना ही नहीं बल्कि यह भी कहा जा रहा है कि कंपनी AMD चिप्स का उपयोग भी बढ़ा रही है ताकि NVIDIA चिप्स की सप्लाई पर निर्भरता कम की जा सके। यह सभी कोशिशें OpenAI की एक हालिया योजना का हिस्सा बताई जा रही हैं, जिसके तहत कंपनी चिप सप्लाई में विविधता लाने के लिए कई विकल्पों को तलाशने का प्रयास कर रही है। ये तमाम खुलासे Reuters की एक हालिया रिपोर्ट के हवाले से हो सके हैं।

OpenAI की खुद की AI Chip?

रिपोर्ट के अनुसार, OpenAI अपने खुद के Foundries के नेटवर्क को विकसित करने का भी प्लान कर रही है, जिसके चलते चिप्स बनाने की प्रक्रिया को पूरी तरह से इन-हाउस किया जा सके। लेकिन समय और भारी निवेश की माँग को देखते हुए, फिलहाल अभी के लिए कंपनी इस दिशा में तेजी नहीं दिखा रही है। और इसलिए Broadcom और TSMC जैसे साझेदारों के साथ मिलकर इन-हाउस चिप डिजाइनिंग पर ही फोकस कर रही है। फिलहाल इन कंपनियों की ओर से आधिकारिक तौर पर ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

और ये शुरू भी हो चुका है। रिपोर्ट बताती है कि OpenAI द्वारा Broadcom के साथ अपनी पहली AI चिप विकसित करने के लिए महीनों से काम किया जा रहा है, जो मुख्य रूप से इंफरेंस (Inference) कार्यों पर फोकस करेगी। इन इंफरेंस चिप्स की मांग विश्लेषकों के अनुसार भविष्य में ट्रेनिंग चिप्स से भी अधिक हो सकती है, क्योंकि जैसे-जैसे अधिक AI एप्लिकेशंस का उपयोग बढ़ेगा, इंफरेंस कार्यों के लिए बेहतर चिप्स की आवश्यकता होगी।

See Also
indigo-ventures-capital-fund-gets-sebi-approval

दिलचस्प ये है कि Broadcom के साथ इस साझेदारी से OpenAI को न सिर्फ चिप्स का डिजाइन बेहतर करने में मदद मिलेगी, बल्कि Broadcom के ट्रांसमिशन तकनीक का लाभ भी इसे मिल सकता है, ताकि बड़ी संख्या में चिप्स एक साथ कुशलता से काम कर सकें।

TSMC के साथ भी चर्चा

OpenAI, Broadcom के साथ ही साथ दुनिया की सबसे बड़ी चिप निर्माता कंपनी Taiwan Semiconductor Manufacturing Co. यानी TSMC के साथ भी अपनी चिप डिजाइन को लेकर चर्चा और सलाह ले रही है। TSMC इ गिनती दुनिया की सबसे बड़ी चिप कॉन्ट्रैक्ट निर्माता कंपनी में की जा सकती है और ऐसे में जाहिर तौर पर OpenAI को अपनी चिप डिजाइन के उत्पादन को हक़ीक़त का रूप देने में बड़ी मदद मिल सकती है। इतना ही नहीं बल्कि TSMC के वैश्विक नेटवर्क का भी लाभ उठाया जा सकता है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.