Now Reading
ChatGPT आउटेज के चलते लाखों यूजर्स के लिए डाउन हुई सर्विस

ChatGPT आउटेज के चलते लाखों यूजर्स के लिए डाउन हुई सर्विस

  • Chat GPT सहित तमाम सोशल मीडिया पड़े ठप.
  • बुधवार रात तकरीबन 11 बजे से इसको लेकर लोगों ने शिकायत की.
openai-chatgpt-now-allow-free-users-to-generate-dall-e-3-image

ChatGPT outage news: openAI द्वारा विकसित AI चैटबॉट ChatGPT भी अचानक आउटेज का शिकार हो गया, लाखों उपयोगकर्ताओं ने इसके उपयोग में परेशानी की शिकायत सोशल मीडिया के माध्यम से की है। बता दे, ChatGPT से पूर्व दिग्गज टेक कंपनी Meta और Microsoft को भी आउटेज का सामना करना पड़ा था। टेक दिग्गज Meta के पास WhatsApp, Facebook, Instagram जैसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म का स्वामित्व है, लेकिन गुरुवार जब Meta आउटेज का शिकार हुआ तो, लोगों ने जमकर भड़ास निकाली, इस बीच कई लोगों ने openAI द्वारा विकसित AI चैटबॉट ChatGPT के आउटेज को लेकर भी मजाक उड़ाना शुरू कर दिया।

वेबसाइट (ChatGPT outage) पर ‘ChatGPT is Currently Unavailable’

ChatGPT के आउटेज को लेकर जब कुछ मीडिया संस्थानों ने जानकारी जुटाने का प्रयास किया तो, जो कंपनी की आधिकारिक ChatGPT वेबसाइट डोमेन है, उसमें ‘ChatGPT is Currently Unavailable’ का मैसेज शो हो रहा है और साथ ही इसमें कहा गया है कि कंपनी इसे जल्द ही फिक्स करेगी। वही इससे पहले बुधवार देर रात मेटा यूजर्स भी ख़ूब परेशान हुए, उन्हें Meta के स्वामित्व वाली तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लॉगिन, अपडेट, अपलोड न करने जैसी तकनीकी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

शिकायत प्राप्त होते ही Meta की टीम परेशानी सुलझाने के लिए जुट गई और जानकारी के मुताबिक देर रात 2 बजे के आसपास कंपनी की ओर से समस्या का निराकरण कर दिया गया। इस संबंध में मेटा की ओर से जारी बयान में कहा गया, हमें पता है कि एक तकनीकी समस्या कुछ उपयोगकर्ताओं की हमारे ऐप्स तक पहुँचने की क्षमता को प्रभावित कर रही है। हम चीजों को जल्द से जल्द सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं और किसी भी असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

एक्स (X) पर जमकर शिकायत

जब भी किसी भी टेक प्लेटफॉर्म में आउटेज की समस्या शुरू होती।है, लोगों का सहारा एलन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफार्म X बनता है, इस प्लेटफार्म में लोग जमकर अपनी भड़ास, या फ़िर आउटेज को लेकर मज़ाक उड़ाने का काम करते है।

See Also
openai-chatgpt-now-allow-free-users-to-generate-dall-e-3-image

एक दफा तो खुद अमेरिकी दिग्गज उघोगपति एलन मस्क भी Meta आउटेज का मज़ाक अपने प्लेटफॉर्म से उड़ा चुके हैं।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.