Now Reading
Instagram New Filters: मेटा ने इंस्टाग्राम में जोड़े कुछ ने शानदार फिल्टर्स, ऐसे करें इस्तेमाल!

Instagram New Filters: मेटा ने इंस्टाग्राम में जोड़े कुछ ने शानदार फिल्टर्स, ऐसे करें इस्तेमाल!

  • जनवरी 2023 तक, भारत में कुल 229 मिलियन Instagram उपयोगकर्ता.
  • Instagram ने उपभोक्ताओं के ळिये दो नए फिल्टर ‘Rosey’ और ‘Hyper’ उपलब्ध करवाया.

Instagram Adds New Filters: Instagram दुनियाभर में पॉपुलर फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप है, शॉर्ट वीडियोज यानी Reels का फीचर आने के बाद ये प्लेटफॉर्म और भी ज्यादा पॉपुलर हुआ। अपने यूजर्स के लिए मेटा के स्वामित्व वाला या सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म समय समय में नए और बेहतर फीचर्स अपडेट जोड़ते रहता है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

अब निकलकर आ रही जानकारी के अनुसार इसने अपने यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म पर कुछ नए फिल्टर्स को जोड़ा है। इन फिल्टर्स के नाम ‘Rosey’ और ‘Hyper’ हैं। अब Instagram में पोस्ट के रूप में वीडियो और इमेज पोस्ट करने वाले उपभोक्ताओं के लिए इन दो नए फिल्टर के अलावा 25 अन्य फिल्टर्स मिलेंगे, जिनकी मदद से यूजर्स अपने फोटो और आकर्षक बना सकते हैं साथ ही यह उपभोक्ताओं के लिए अपना अनुभव बेहतर करने का मौका प्रदान करेगा।

इन दो नए फिल्टरों के बारे में निकलकर आई जानकारी के अनुसार, ‘Hyper’ में यूजर्स अपने फोटों के रंग को हल्का करके इमेज या वीडियो पोस्ट में वेब टेक्सचर जैसी खूबियां पाएंगे वही दूसरी ओर ‘Rosey’ वाले फिल्टर के लिए कहा जा रहा है, इसमें फोटो/इमेज का रंग थोड़ा बढ़ जाता है।

कंपनी ने इन फिल्टर्स को पिछले साल नवंबर महीने में ही अपने यूजर्स के लिए पेश किया था, फिल्टर्स में फेड, फेड वार्म, फेड कूल, सिंपल, कलर लीक, सॉफ्ट लाइट, जूम ब्लर, हैंडहेल्ड, मोइरे, लो-रेस, वाइड एंगल, सिंपल वार्म, बूस्ट, बूस्ट वार्म, बूस्ट कूल, ग्रेफाइट, हाइपर, रोजी, एमराल्ड, मिडनाईट, ग्रैनी, ग्रिटी, हालो, और वेवी शामिल हैं,आने वाले दिनों में सभी इंस्टाग्राम यूजर्स इन फिल्टर का उपयोग कर सकेंगे।

See Also
india-launches-electronics-repair-services-outsourcing-pilot-project

Instagram Adds New Filters: Instagram में ‘ऑडियो नोट्स’ फीचर भी उपलब्ध

पूर्व में मेटा की स्वामित्व वाला Instagram ने अपने उपभोक्ता के लिए ‘ऑडियो नोट्स’ फीचर उपलब्ध करवाया था,जो यूजर्स को वॉयस रिकॉर्डिंग को नोट के रूप में भेजने में मदद करता है और साथ ही ‘सेल्फी वीडियो’ नोट्स यूजर्स को छोटा वीडियो कैप्चर करने की अनुमति देता है,जो 24 घंटों के लिए उनके नोट में लूप होगा।

गौर करने वाली बात है, जनवरी 2023 तक, भारत में कुल 229 मिलियन Instagram उपयोगकर्ता थे, जो दुनिया में सबसे ज्यादा उपयोगकर्ता वाला देश है। संयुक्त राज्य अमेरिका में 143 मिलियन उपयोगकर्ता थे, और ब्राज़ील में 113 मिलियन थे। इंडोनेशिया, तुर्की और जापान क्रमशः चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर हैं।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.