Now Reading
Goldman Sachs ने पिछले साल बेच दी Uber में अपनी पूरी हिस्सेदारी: रिपोर्ट

Goldman Sachs ने पिछले साल बेच दी Uber में अपनी पूरी हिस्सेदारी: रिपोर्ट

जहाँ एक तरफ Uber अपने निवेशकों को IPO फॉर्म होने के बाद कोई लुभावना रिटर्न प्रदान करने में नाकाम साबित हुआ, वहीँ अब ऐसी खबर आई है कि कंपनी के एक शुरुआती निवेशक ने इस मौके के बीच भी अच्छा रिटर्न कमाने का तरीका खोज लिया था

जी हाँ! दरसल कंपनी के शुरुआत निवेशकों में से एक Goldman Sachs ने सूत्रों के मुताबिक़ पिछले साल के चौथे वित्तीय क्वार्टर में ही Uber में अपनी पूरी हिस्सेदारी को बेंच दिया है

दिलचस्प रूप से Uber का IPO फॉर्म होने के बाद शेयर बेचने संबंधी लगाया गया लॉक पीरियड पिछले साल नवंबर को खत्म हुआ था, जिसके बाद रिपोर्ट कहती है कि Goldman Sachs ने तुरंत ही इस सौदे को अंतिम रूप दिया

आपको बता दें यह वही समय था जब कंपनी के संस्थापक, Travis Kalanick ने कंपनी में अपनी बड़ी हिस्सेदारी बेचकर सिर्फ़ $400 मिलियन की रकम हासिल की थी

Goldman Sachs द्वारा किये गये इस सौदे की जानकारी, बुधवार को कंपनी के सीएफओ, Stephen Scherr द्वारा की गई एनालिस्ट ब्रीफिंग के दौरान हुई।

इसमें उन्होंने बताया कि Goldman ने अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचकर साल की आख़िरी तिमाही में काफ़ी लाभ कमाया। साथ ही उनके अनुसार बैंक की योजना है कि वह इस प्रक्रिया को जारी रखे। बता दें वर्तमान में बतौर सार्वजनिक कंपनी होल्डिंग्स इसके पास $2.4 बिलियन हैं।

लेकिन इस बीच Goldman ने अपने इस शेयर बेचने की रणनीति के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं किया है।

हालांकि इतना जरुर है कि Uber IPO के बारे में पहले से ही अधिकांश विश्लेषकों द्वारा यह भविष्यवाणी की गई थी कि इसके बाद Goldman अपनी हिस्सेदारी बेच कर मुनाफा कमाने के प्रयास कर सकता है।

See Also
backpacker-startup-the-hosteller-raises-rs-48-crore-led-by-v3-ventures

इतना तो जगजाहिर है कि Uber के लिए IPO रणनीति बहुत अच्छा कदम साबित नहीं हुई है। यहाँ तक की कंपनी के शेयरों की कीमत लिस्टिंग के वक़्त तय किये गये मूल्य से भी कम हो गई थी।

दिलचस्प यह है कि IPO फॉर्म करने के बाद से अब तक Uber के शेयरों की कीमत IPO के पहले की कीमतों से ऊपर नहीं गई है।

वहीँ Uber के शुरुआती निवेशकों में शुमार, Goldman Sachs के पास कथित तौर पर पिछले साल तक 10 मिलियन से अधिक कंपनी के शेयर थे।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.