Now Reading
वैश्विक मंदी के बावजूद Uber India ने FY19 कमाया $9.3 मिलियन का लाभ

वैश्विक मंदी के बावजूद Uber India ने FY19 कमाया $9.3 मिलियन का लाभ

लम्बें समय से बुरी ख़बरों के बीच अब कहीं जाकर Uber के लिए कुछ उत्साहजनक आँकड़े सामने आयें हैं। जी हाँ! Uber India ने वित्त वर्ष 2019 में $9.3 मिलियन का मुनाफ़ा कमाया है।

दिलचस्प यह है कि यह आँकड़ा ऐसे समय में सामने आया है जब भारतीय बाज़ार के साथ ही साथ वैश्विक स्तर पर भी अब प्रतिद्वंदी Ola ने कंपनी को टक्कर देना शुरू कर दिया है।

Paper.vc ने वित्त वर्ष 2019 के लिए कंपनी के फाइलिंग को उजागर करते हुए यह बताया कि Uber ने वित्त वर्ष 2018 के मुकाबले 2019 में राजस्व में 67% की वृद्धि दर्ज की है।

वहीँ पिछले वित्त वर्ष में $69 मिलियन के मुकाबले इस वित्त वर्ष में खर्च भी 67% बढ़ा है। यह आँकड़ा वित्त वर्ष 2019 में $115 मिलियन का रहा।

आपको बता दें भारत में कैब सेगेमेंट का बाज़ार करीब $30 बिलियन का माना जाता है और मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं के मामले में इस क्षेत्र में स्थानीय स्टार्टअप Ola बढ़त बनाये हुए है।

लेकिन दिलचस्प रूप से Ola अभी भी नुकसान में ही है। हालाँकि वित्त वर्ष 2019 में Ola के नुकसान संबंधी आंकड़ों में 8% की गिरावट दर्ज की गई है, और यह आँकड़ा वित्त वर्ष 2018 के $398 मिलियन के आँकड़े से घटकर लगभग $363 मिलियन पर आ गया है।

इसके साथ ही Ola का राजस्व $259 मिलियन से 37% बढ़कर वित्त वर्ष 2019 में $356 मिलियन का हो गया है। इस बीच Uber का लंदन में लाइसेंस छिनने के बाद अब Ola वहां भी अपने लिए संभवनाओं की तलाश कर रहा है।

जहां Ola के मासिक सक्रीय उपयोगकर्ता दिसंबर 2018 में 27 मिलियन से नवंबर 2019 में 23.96 मिलियन हो गये है, वहीँ Uber में यही आँकड़ा पिछले साल दिसंबर में 15 मिलियन से पिछले महीने 13.3 मिलियन हो गया है।

See Also
cred-money-kunal-shah-launches-financial-management-platform

आपको बता दें Ola के पास 67.41 मिलियन मासिक डाउनलोड हैं, जबकि Uber का यह आँकड़ा 45.73 मिलियन ही है।

इसके साथ ही भारत में Uber के लिए और भी कई चीज़ें उसके पक्ष में नहीं है। खबर यह है कि कंपनी UberEats India को Zomato को $400 मिलियन में बेचने की योजना बना रही है।

दरसल UberEats पिछले कुछ तिमाहियों से वैश्विक स्तर पर अस्थिर प्रतीत हो रहा है, और कंपनी के कई प्रमुख अधिकारी भी कंपनी का साथ छोड़ चुकें हैं।

साथ ही कंपनी के संस्थापक का कंपनी छोड़ कर जाना, Uber का IPO प्लान इसके पक्ष में न रहना, प्रमुख अधिकारीयों का कंपनी छोड़ कर जाना, ये सब कंपनी के भविष्य के लिए अच्छे संकेत तो नहीं कहे जा सकतें हैं।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.