Now Reading
दुनियाभर में कई जगह Facebook, Instagram और Messenger की सेवाएं हुई ठप

दुनियाभर में कई जगह Facebook, Instagram और Messenger की सेवाएं हुई ठप

facebook-let-fake-accounts-inflate-bjp-mps-popularity-in-india

जरा रुकिए! कहीं आपने भी तो आज सुबह Facebook के मालिकाना हक़ वाली मैसेजिंग ऐप्स जैसे Facebook, Instagram और Messenger की सेवाओं को लेकर कुछ देर के लिए दिक्कत का सामना तो नहीं किया?

हाँ? तो हम आपको बता दें आप अकेले नहीं हैं, दरसल दुनिया भर में कई जगहों पर आज कुछ देर के लिए Facebook, Instagram और Messenger की सेवाओं को लेकर समस्याएँ सामने आईं।

दरसल यह प्लेटफ़ॉर्म कई जगहों पर कुछ देर के लिए डाउन नज़र आए। दुनियाभर से कई उपयोगकर्ता इसको लेकर रिपोर्ट भी करते नज़र आए कर रहे हैं।

जहाँ कई लोगों को अपडेट टाइमलाइन के सिवा जहाँ सिर्फ़ Cache फाइल के तौर पर सेव की हुई सामग्रियाँ भी नज़र आती रहीं, वहीँ कुछ लोगों ने इन ऐप्स के लोड ही न होने की बात कहीं।

इस बीच Messenger भी मैसेज सेवाओं के सन्दर्भ में काफी देर तक बैठा ही नज़र आया।

इस बीच आपको बता दें डाउन डिटेक्टर उपयोगकर्ता रिपोर्टों से यह पता चलता है कि यह समस्या उपयोगकर्ताओं को 6 बजे सुबह से पेश आना शुरू हुईं।

See Also
isro-aditya-l1-starts-data-collection

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.