संपादक, न्यूज़NORTH
Elon Musk Grok AI Is Now Free For All: एलन मस्क की कंपनी X (Twitter) ने अपने AI चैटबॉट Grok को अब सभी उपयोगकर्ताओं के लिए मुफ्त में उपलब्ध करवाने का फैसला किया है। मतलब ये कि अब सभी यूजर्स इसे बिना किसी सब्सक्रिप्शन के इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बता दें, अब तक यह सुविधा सिर्फ प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए थी, लेकिन अब X के इस कदम से AI चैटबॉट सेगमेंट में एक नई प्रतिस्पर्धा की शुरुआत हो सकती है।
याद दिला दें, Grok AI को साल 2023 में मस्क के मालिकाना हक वाली कंपनी xAI ने लॉन्च किया था। यह एक ‘AI असिस्टेंट’ के तौर पर पेश किया गया, जिससे उपयोगकर्ता न सिर्फ बातचीत कर सकते हैं, बल्कि कोडिंग से लेकर रिसर्च और बिजनेस व कस्टमर सपोर्ट को ऑटोमेट करने जैसे काम भी इसकी मदद से किए जा सकते हैं। जैसा हमनें पहले ही बताया, शुरुआत में इसे X के प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया था, लेकिन अब इसके फ्री वर्जन को रोलआउट कर दिया गया है।
Grok AI सीमित रूप से Free?
लेकिन जाहिर है, Grok AI के इस फ्री वर्जन में आपको सीमित फीचर्स ही दिए जा रहे हैं। सामने आ रही जानकारी के अनुसार, फ्री वर्जन के तहत उपयोगकर्ता हर 2 घंटे में अधिकतम 10 मैसेज भेज सकते हैं और हर दिन 3 फ़ोटोज़ का ही विश्लेषण कर सकते हैं। इसके अलावा फ्री वर्जन में प्रतिदिन केवल 4 नई तस्वीरें जेनरेट करने की अनुमति दी गई है। वैसे ये OpenAI की प्रतिदिन की 1 फोटो की लिमिट से अधिक ही है।
वहीं जो उपयोगकर्ता X के प्रीमियम प्लान्स का सब्सक्रिप्शन लेते हैं, उन्हें Grok के कहीं अधिक फीचर्स इस्तेमाल करने को मिलते हैं, वो भी बिना किसी लिमिट के। प्रीमियम यूजर्स को हर दिन 50 सवाल तक पूछने की अनुमति दी जाती है। आपको बता दें, X के प्रीमियम प्लांस की कीमतें $7 से $14 प्रति माह तक जाती है।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
दिलचस्प रूप से Grok AI को लेकर यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब हाल में सामने आई कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे जल्द ही ChatGPT और Gemini की तरह एक अलग ऐप के रूप में लॉन्च किया जा सकता है। शुरू में तो X प्लेटफॉर्म पर इसके इंटीग्रेशन का एक फायदा यह रहा कि इसे कम समय में बड़ा उपयोगकर्ता आधार मिला, जिससे AI मॉडल की ट्रेनिंग भी अच्छे से की जा सकी। लेकिन अब इसे व्यापक रूप से लोकप्रिय बनाने के लिए इसे एक अलग प्रोडक्ट की शक्ल दी जा सकती है।
AI Chatbots के बीच बढ़ता मुक़ाबला
जाहिर है बाजार में पहले से ही ChatGPT, Gemini, Microsoft Copilot और Anthropic के Claude जैसे पॉपुलर AI चैटबॉट्स कहीं अधिक मुफ्त सुविधाओं के साथ उपलब्ध हैं। ऐसे में प्रतिस्पर्धा में बने रहने के मकसद के साथ ही Grok AI का फ्री वर्जन लॉन्च किया गया है। ChatGPT और Gemini जैसी तमाम चैटबॉट पहले से ही AI क्षेत्र में काफी लोकप्रियता और उपयोगकर्ता आधार हासिल किए हुए हैं।
आँकड़ों के लिहाज से देखें तो OpenAI के ChatGPT के पास लगभग 300 मिलियन का साप्ताहिक उपयोगकर्ता आधार है, वहीं Meta के AI चैटबॉट्स का उपयोगकर्ता आधार 600 मिलियन मासिक एक्टिव यूजर्स के लगभग बताया जाता है। लेकिन खास बात ये भी है कि xAI ने हाल ही में $6 बिलियन का एक और फंडिंग राउंड पूरा किया है, जिससे कंपनी का वैल्यूएशन $40 बिलियन से अधिक बताई जा रही है। माना जा रहा है कि इस फंड का एक बड़ा हिस्सा कंपनी अपनी सुपरकंप्यूटर फैसिलिटी को अपग्रेड करने में लगाएगी।