Now Reading
Ola Electric Layoff: कंपनी कर सकती है 500 कर्मचारियों की छंटनी – रिपोर्ट

Ola Electric Layoff: कंपनी कर सकती है 500 कर्मचारियों की छंटनी – रिपोर्ट

  • Ola Electric में फिर एक बार की जा सकती है व्यापक छंटनी
  • मुनाफे की ओर बढ़ने के मकसद से उठाया जा सकता है ये कदम
ola-electric-to-layoff-over-500-employees

Ola Electric Layoff: देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Ola Electric ने कथित रूप से व्यापक पुनर्गठन की योजना बनाई है, जिसके चलते लगभग 500 कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है। सामने आ रही जानकारी के अनुसार, इस पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत कंपनी अपने संचालन को बेहतर बनाने के साथ ही साथ मुनाफे में सुधार करने की दिशा में आगे बढ़ना चाहती है।

आपको बता दें, यह जानकारी Business Standard की एक हालिया रिपोर्ट के हवाले से सामने आ सकी है। रिपोर्ट बताती है कि Ola Electric द्वारा इस पुनर्गठन का मुख्य मकसद लागत को कम करना, ऑपरेशन को अधिक प्रभावी बनाना और भविष्य में मुनाफे की नींव तैयार करना है। रिपोर्ट में मामले के जानकार सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इस प्रक्रिया के तहत कंपनी अपने मुनाफे से जुड़े लक्ष्यों के अनुसार संचालन में बदलाव करने के प्रयास करती नजर आएगी।

Ola Electric Layoff: वित्तीय प्रदर्शन

बताया जा रहा है कि पुनर्गठन की यह प्रक्रिया कई महीनों से चल रही है और दिसंबर 2024 तक इसे पूरा कर लिए जाने का लक्ष्य तय किया गया है। याद दिला दें, Ola Electric ने 2 अगस्त 2024 को अपना IPO लॉन्च किया था, जो 6 अगस्त तक खुला रहा। कंपनी के शेयर 9 अगस्त को BSE और NSE पर सूचीबद्ध हुए।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो इसने FY25 की दूसरी तिमाही में 38.5% की राजस्व वृद्धि दर्ज की है, जो पिछले वर्ष की तुलना में कहीं अधिक है। इस अवधि में Ola Electric ने 98,619 यूनिट्स की डिलीवरी की, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 56,813 यूनिट्स से अधिक रही। इतना ही नहीं Ola Electric की कंपनी-स्वामित्व वाली 782 स्टोर्स ने उद्योग की औसत से 2-3 गुना अधिक 130 यूनिट्स की औसत तिमाही बिक्री दर्ज की।

कंपनी का इरादा साल 2025 के मार्च तक अपने स्टोर्स की संख्या बढ़ाकर 2,000 करने की है। इस विस्तार के तहत Ola Electric न केवल रिटेल बल्कि सर्विस इन्फ्रास्ट्रक्चर का भी विस्तार कर सकती है, जिसको लेकर हाल में यह काफी विवादों में भी रही थी।

Ola Electric वर्तमान में ₹75,000 से लेकर ₹1,50,000 तक की कीमत वाले 6 तरह के इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल की पेशकश करती है। यह  भारतीय ईवी स्कूटर बाजार के प्रमुख ब्रांड में से बन चुकी है। फिलहाल कंपनीअब अपने प्रोडक्ट लाइन में भी विस्तार करना चाहती है, और अगले दो वर्षों में दो-पहिया और तीन-पहिया वाहनों सहित 20 नए प्रोडक्ट लॉन्च करने की योजना बना रही है।

See Also
supreme-court-sets-aside-nclat-order-to-close-byjus-insolvency-proceedings

कंपनी में छंटनी क्यों?

जाहिर है Ola Electric के पुनर्गठन से कंपनी के 500 कर्मचारियों की नौकरी पर असर पड़ सकने की अटकलें लगाई जा रही है। एक ओर कंपनी अपने विस्तार और राजस्व वृद्धि को लेकर काफी आशावान नजर आ रही है, वहीं ऐसा लगता है कि जल्द से जल्द लाभ कमाने के लिहाज़ से अपने बिजनेस मॉडल में बदलाव के तहत पुनर्गठन किया जा रहा है।

कंपनी ने 2022 में भी अपने IPO के पहले इसी तरह का कदम उठाया था। दिलचस्प रूप से Ola Electric द्वारा छंटनी की यह खबर ऐसे समय में आई है, जब हाल में कंपनी ग्राहकों की शिकायतों आदि को लेकर जांच के घेरे में नजर आ रही है। साथ ही सर्विस में दिक्कत और भारी वेटिंग पीरियड के चलते सोशल मीडिया पर भी कंपनी और इसके सह-संस्थापक भाविश अग्रवाल को भारी आलोचना का सामना करना पड़ा है।

हाल में ही केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने Ola Electric को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया था। तब यह सामने आया था कि नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन पर सितंबर 2023 से लेकर अब तक कंपनी के खिलाफ 10,000 से अधिक शिकायतें दर्ज करवाई जा चुकी हैं। इन शिकायतों में मुख्य रूप से स्कूटर की सर्विस में देरी, रिफंड में दिक्कतें और मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट्स आदि शामिल हैं। इसी को देखते हुए CCPA ने कंपनी से जवाब मांगा। इसके कुछ ही दिनों बाद, कंपनी ने यह सूचित किया कि इसने पुरानी सभी शिकायतों का निवारण कर दिया है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.