Ola Electric now towards making profit: भारतीय मोबाइल ऐप आधारित ट्रैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी Ola एक के बाद एक उपलब्धियों को हासिल करने में कामयाब हो रही है, पहले कंपनी ने राइड शेयरिंग और बाइक टैक्सी जैसी सेवाओं को उपभोक्ताओं को प्रदान करके अपना नाम बनाया, अब कंपनी अपने Ola electric प्रोडेक्ट के जरिए अच्छा खासा प्रॉफिट और नाम कमाने की ओर बढ़ रही है। उक्त बातें कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल के हालिया दिए बयान के बाद समाने आई है।
दअरसल कंपनी के सीईओ ने एक निजी चैनल के पत्रकार से एक आधिकारिक बयान में कहा है कि, कंपनी (Ola) का फोकस अब मुनाफा और मार्जिन की ओर हैं। उन्होंने कहा कि सालाना आधार में उनकी कंपनी के मुनाफे में सुधार हुआ है, हर तिमाही कंपनी की ग्रास कमाई में सुधार हुआ है। पिछले 2 माह से कंपनी सर्विस को लेकर बैकलॉग बना हुआ था, जो कि अब खत्म हो चुका हैं। कंपनी अपने तीसरे और चौथे तिमाही में अपने प्रदर्शन से बाजार को चौंकाएगी।
वर्तमान में Ola की स्थिति
ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने चालू वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का कुछ दिन पूर्व ही ऐलान किया था। जिसमें कंपनी का दूसरी तिमाही घाटा कम हुआ है वहीं आय में 39% की ग्रोथ देखने को मिली है। सालाना आधार पर कंपनी को 524 करोड़ के घाटे के मुकाबले 495 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, जो कि 29 करोड़ रुपए कम है।
कंपनी की आय 39% बढ़ी है, अब ये 873 करोड़ से बढ़कर 1,214 करोड़ रुपये हो गई है. जबकि कंपनी को 435 करोड़ के EBITDA घाटे के मुकाबले 379 करोड़ रुपये का EBITDA घाटा हुआ है। बता दे, EBITDA मार्जिन किसी कंपनी के रेवेन्यु के परसेंटेज के रूप में उसके परिचालन लाभ की माप है। EBITDA का अर्थ है- अर्निंग्स बिफोर इंट्रेस्ट, टैक्स, डेप्रिसिएशन एंड अमॉर्टाइजेशन। किसी कंपनी का EBITDA मार्जिन पता होने से उसी इंडस्ट्री की दूसरी कंपनी के साथ वास्तविक प्रदर्शन की तुलना कर सकते हैं।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
गौरतलब हो, Ola के धीरे धीरे प्रॉफिट की ओर बढ़ने के पीछे जो वजह सामने आ रही है, वह कंपनी की ओर से वारंटी, प्रोविजनिंग, कर्मचारी कास्ट और मार्केटिंग के लिए जो तरीका अपनाया है, वह फायदेमंद साबित होता दिख रहा है। ओला पिछले दिनों अपनी खराब सर्विस को लेकर काफी सुर्खियों में रहा है। सोशल मीडिया पर तो कंपनी के खिलाफ कैंपेन चल रहा है, मगर इसके बावजूद अक्टूबर में ओला का मार्केट (Ola Electric now towards making profit) शेयर बढ़ा है।