CCTV footage of Quetta railway station blast: भारत का पड़ोसी देश और आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए बदनाम पाकिस्तान में एक बार फिर बड़े आतंकवादी हमले से आम नागरिकों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के बलूचिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन में एक बड़े बम धमाके में 24 से अधिक नागरिक मारे गए, वही घायलों की संख्या 40 के करीब बताई जा रही है। कई लोगों के विस्फोट के बाद लापता होने की बात भी सामने आई है, ऐसे में घायलों और मरने वाले लोगों की संख्या में इजाफा भी हो सकता है।
घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें विस्फोट के कुछ क्षण पूर्व की क्लिप में देखा जा सकता है कि किस प्रकार क्वेटा रेलवे स्टेशन में नागरिकों की खचाखच भीड़ में कुछ लोग रेल का इंतजार कर रहें है तो कुछ रेलवे स्टेशन में अपने परिजनों से मुलाकात कर रहे है। इस दौरान अचानक बम धमाके से क्वेटा रेलवे स्टेशन बदलकर श्मशान घाट बन गया। हर तरफ़ विस्फोट से घायलों की संख्या चीख पुकार ने स्टेशन का पूरा नज़ारा ही बदल डाला।
बलूच लिबरेशन आर्मी ने हमले की जिम्मेदारी ली
बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुए ब्लास्ट की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने ली है। पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसी जांच में जुट गई है, अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट से प्लेटफॉर्म की छत भी क्षतिग्रस्त हो गई और धमाके की आवाज शहर के विभिन्न इलाकों में दूर-दूर तक सुनी गई।
‼️ MOMENT OF RAILWAY BLAST IN QUETTA, 🇵🇰 BALOCHISTAN 👇
बलूचिस्तान के क्वेटा शहर में रेलवे विस्फोट का क्षण
Video credit: social media https://t.co/bGjw5ryBkh pic.twitter.com/KqJroBZVhv
— Sputnik India (@Sputnik_India) November 9, 2024
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने हमले की निंदा करते हुए इसे निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाकर किया गया एक भयावह कृत्य करार दिया और तत्काल जांच के आदेश दिए। बताया जा रहा है कि इसका लक्ष्य पाकिस्तानी आर्मी के जवान थे।
जाफर एक्सप्रेस का यात्री कर रहें थे इंजतार
रेलवे अधिकारियों के हवाले से स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि जाफर एक्सप्रेस सुबह 9 बजे पेशावर के लिए रवाना होने वाली थी। अधिकारियों ने बताया कि जब विस्फोट हुआ, तब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर नहीं पहुंची थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि स्टेशन की सामान्य भीड़ को देखते हुए, महत्वपूर्ण हताहत होने का खतरा ज्यादा है, धमाके की जांच करने का निर्देश दिया गया है।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
गौरतलब हो, पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में (CCTV footage of Quetta railway station blast) नवंबर की शुरुआत में भी बड़ा धमाका हुआ था, धमाके में 5 स्कूली बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई थी वही 22 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।