Now Reading
झारखंड: बीते 5 साल में ‘7 वर्ष’ बढ़ गई मुख्यमंत्री की उम्र, BJP ने लगाया आरोप

झारखंड: बीते 5 साल में ‘7 वर्ष’ बढ़ गई मुख्यमंत्री की उम्र, BJP ने लगाया आरोप

  • BJP ने हेमंत सोरेन के बरहेट सीट पर नामांकन को रद्द करने की मांग की.
  • 5 साल में 7 साल बढ़ी उम्र चुनावी हलमनामें में देने पर सवाल उठाया.
jharkhand-cm-hemant-soren-is-missing-bjp-announced-reward

Jharkhand Chief Minister age controversy: वर्तमान झारखंड सीएम और शिवू सोरेन के बेटे हेमन्त सोरेन एक नए विवाद में उलझते हुए नज़र आ रहें है, इस विवाद के चलते बीजेपी ने उनके खिलाफ़ इलेक्शन कमीशन के पास शिकायत भी दर्ज करवाया है। मामला उनकी उम्र को लेकर है, जो 5 साल में 7 साल बढ़ गई। दरअसल हुआ यूं कि पिछले चुनावों (2019) में झारखंड सीएम ने अपने हलफनामे में अपनी उम्र 42 साल बताई  थी लेकिन इस साल नामांकन पत्र में उनकी उम्र 49 साल बताई गई जो कि महज 5 सालों में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पिछली उम्र में 7 साल अधिक है, जिसे लेकर अब उनके खिलाफ़ चुनाव मैदान में उतरे भाजपा प्रत्याशी गमालियल हेम्ब्रम ने निर्वाची पदाधिकारी से की है।

हेमन्त सोरेन ने बरहेट विधानसभा सीट से नामांकन भरा

झारखंड सीएम और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन ने झारखंड की बरहेट विधानसभा सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल किया है, वह इस विधानसभा से पिछले दो चुनावों में विजय प्राप्त करते आ रहे है, लेकिन इस बार उन्हें अपने नामांकन को लेकर विवादों का सामना करना पड़ा है। उनके खिलाफ़ चुनावी मैदान में उतरे भाजपा प्रत्याशी गमालियल हेम्ब्रम ने निर्वाची पदाधिकारी से शिकायत दर्ज करके उनके नामांकन में सवाल खड़े किया है। बीजेपी सवाल उठा रही है कि हेमंत सोरेन की आखिरकार कौन सी उम्र सही है!

हेमंत सोरेन का नामांकन रद्द करने की मांग

असम के मुख्यमंत्री और झारखंड प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ‘मैं तो कहता हूं कि हेमंत सोरेन का नामांकन रद्द नहीं होना चाहिए। जनता ही उनको हराएगी।’ वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, हेमंत सोरेन हमेशा ऐसे ही करते हैं। चुनाव आयोग से हमने कहा है कि ये गलत है। एफिडेविट को तो कम से कम ठीक से रखना चाहिए।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें

See Also
yamuna-expressway-yeida-to-increase-toll-tax-rates

वही दूसरी ओर झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने भाजपा के आरोपों का खंडन किया है। जेएमएम नेता मनोज पांडेय ने कहा कि भाजपा झारखंड में अपनी हार देखकर बौखला गई है। हम कुछ भी छिपाते नहीं हैं और ना ही छिपाने का प्रयास करते हैं। इस मामले में सब कुछ साफ-साफ है। सीएम (Jharkhand Chief Minister age controversy) सोरेन के नामांकन के लिए कागज लगाए गए हैं और वो सभी वेरीफाई किए गए हैं।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.