Now Reading
Apple ने लॉन्च किया नया MacBook Pro लाइनअप, M4 चिप्स से हैं लैस

Apple ने लॉन्च किया नया MacBook Pro लाइनअप, M4 चिप्स से हैं लैस

  • Apple ने उठाया नए MacBook Pro वेरिएंट्स से पर्दा
  • इस बार M4, M4 Pro और M4 Max चिप्स का इस्तेमाल
apple-launches-new-macbook-pro-lineup-with-m4-chips

New MacBook Pro Lineup With M4 Chips: टेक दिग्गज Apple ने अपने MacBook Pro का नया लाइनअप लॉन्च किया है, जो M4, M4 Pro और M4 Max चिप्स से लैस किए गए हैं। ये चिप्स खास प्रदर्शन क्षमता और बेहतरीन AI फीचर्स को सपोर्ट करने में सक्षम हैं। M4 Pro और M4 Max मॉडल में Thunderbolt 5 का सपोर्ट भी मिलता है, जो हाई-स्पीड डेटा ट्रांसफर के लिहाज़ से बहुत उपयोगी है।

नए MacBook Pro को 14-इंच और 16-इंच स्क्रीन साइज में पेश किया गया है, जिसमें M4, M4 Pro और M4 Max चिपसेट के तीन विकल्प शामिल हैं। ये सभी प्रोसेसर 3nm आर्किटेक्चर पर आधारित हैं, जो सिंगल और मल्टी-थ्रेडेड परफॉर्मेंस लाते हैं। सभी नए MacBook Pro मॉडल्स में Apple Intelligence फीचर्स को इंटीग्रेट किया गया है। सभी MacBook Pro मॉडल्स macOS Sequoia ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं।

MacBook Pro M4 लाइनअप में वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3, 8K रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ HDMI पोर्ट, SDXC स्लॉट, मैगसेफ 3 चार्जिंग पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी विकल्प शामिल हैं। Thunderbolt 5 का सपोर्ट केवल M4 Pro और M4 Max मॉडल्स में उपलब्ध है।

New MacBook Pro Lineup: फीचर्स

MacBook Pro M4 लाइनअप में नए Liquid XDR पैनल के साथ एक नैनो-टेक्सचर डिस्प्ले है, जो ग्लेयर और रिफ्लेक्शंस को कम करता है। ये 1600 निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। नए MacBook Pro में 12MP का सेंटर स्टेज कैमरा भी है, जो वीडियो कॉल के दौरान यूजर्स को फ्रेम के सेंटर में रखता है और Desk View का सपोर्ट भी देता है। इसके साथ ही इसमें स्टूडियो-क्वालिटी माइक्रोफोन और Dolby Atmos का सपोर्ट भी मिलता है।

नए MacBook Pro का M4 मॉडल 10-कोर CPU के साथ आता है, जिसमें 4 परफॉर्मेंस कोर और 6 एफिशिएंसी कोर शामिल हैं। इस वेरिएंट में 120GB मेमोरी बैंडविड्थ के साथ अधिकतम 32GB RAM का विकल्प उपलब्ध है। वहीं बात करें MacBook Pro M4 Pro चिप वर्ज़न की तो इसमें 14-कोर CPU (10 परफॉर्मेंस कोर और 4 एफिशिएंसी कोर) और 20-कोर GPU विकल्प दिया गया है, जो M4 चिप से दोगुना तेज है। यह वेरिएंट Thunderbolt 5 का सपोर्ट भी प्रदान करता है, जो 120GB/s की डेटा ट्रांसफर स्पीड देने में सक्षम है। इसमें अधिकतम 48GB रैम का विकल्प मिलता है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also
reliance-asks-telecom-regulator-to-review-reach-of-starlink-amazon

MacBook Pro का M4 Max मॉडलहाई वेरिएंट प्रोसेसर के साथ आता है जिसमें 16-कोर CPU (12 परफॉर्मेंस कोर और 4 एफिशिएंसी कोर) और 40-कोर GPU होता है। इसमें 500GB/s की मेमोरी बैंडविड्थ और 128GB RAM विकल्प दिया जा रहा है। M4 Max के साथ रेंडरिंग में 3.5x और वीडियो प्रोसेसिंग में 1.6x तक बेहतर प्रदर्शन देखनें को मिलता है। यह लैपटॉप AI टूल्स के लिहाज से भी डेस्कटॉप जैसी परफॉर्मेंस देने में सक्षम है।

New MacBook Pro Lineup: कीमत

कंपनी ने नए MacBook Pro मॉडल्स में 24 घंटे तक की बैटरी लाइफ का दावा किया गया है। भारत में नए MacBook Pro M4 सीरीज की शुरुआती कीमत ₹1,69,900 है। ये मॉडल स्पेस ब्लैक और सिल्वर रंगों में उपलब्ध हैं। फिलहाल ये MacBook Pro Apple की आधिकारिक वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और बिक्री 8 नवंबर से शुरू होगी। भारत में यह Apple के अधिकृत रिटेलर्स और Apple के एक्सक्लूसिव स्टोर्स जैसे मुंबई BKC और दिल्ली के साकेत स्टोर्स में भी उपलब्ध होगा।

MacBook Pro M4 लाइनअप के साथ कंपनी ने अपने MacBook Air M2 और M3 मॉडल्स को भी 16GB RAM के बेस मॉडल में अपग्रेड किया है। इन MacBook Air मॉडल्स की कीमत अब भारत में ₹99,900 से शुरू होगी।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.