Now Reading
Apple Event 2024: iPhone 16 सीरीज से लेकर AirPods 4 हुए लॉन्च

Apple Event 2024: iPhone 16 सीरीज से लेकर AirPods 4 हुए लॉन्च

  • Apple ने अपनी लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज को लॉन्च कर दिया है।
  • साथ ही Watch Series 10 और AirPods 4 भी पेश किए गए।
apple-launches-iphone-16-series-airpods-4-and-more

Apple Launches iPhone 16 Series, AirPods 4 And More: टेक दिग्गज Apple ने 9 सितंबर 2024 की रात अपने “It’s Glowtime” इवेंट में कई नए प्रोडक्ट पेश किए। इनमें नई iPhone 16 सीरीज से लेकर AirPods 4, Watch Series 10 जैसी तमाम चीजें शमिल हैं। खुद कंपनी के सीईओ टिम कुक ने iPhone की नई सीरीज का सार्वजनिक अनावरण किया। तो आइए इन तमाम प्रोडक्ट्स की डिटेल्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

iPhone 16 Series

iPhone 16 सीरीज को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इसी के चलते iPhone 16 और iPhone 16 Pro मॉडल Apple के नए A18 चिप से लैस हैं। iPhone 16 सीरीज दो साइज़ में आती है, पहला 6.1-इंच का iPhone 16 और दूसरा 6.7-इंच का iPhone 16 Plus।

ये फोन एल्यूमिनियम डिज़ाइन है और बैक ग्लास के साथ 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस डिस्प्ले से लैस किए गए हैं। इन फोन में नए हार्डवेयर फीचर्स भी शामिल हैं, जैसे कि एक एक्शन बटन और एक कैमरा कंट्रोल बटन। कैमरा कंट्रोल बटन Google Lense और ChatGPT के साथ भी इंटीग्रेटेड है। Apple के अनुसार, A18 चिप अपने पूर्ववर्ती चिप की तुलना में 30 प्रतिशत तेज प्रोसेसिंग करने में सक्षम है।

बात कैमरे की करें तो इनमें 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है, जो सेंसर-शिफ्ट ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ आता है। एक अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी है और iPhone 16 4K 60fps डॉल्बी विजन में वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।

iPhone 16 Pro & Max

जबकि iPhone 16 Pro और Pro Max को क्रमशः 6.3-इंच और 6.9-इंच के साइज़ में पेश किया गया है। इनमें पतले डिस्प्ले बॉर्डर हैं और इनमें ProMotion टेक्नोलॉजी के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट दी गई है। इन प्रो मॉडल्स में A18 Pro चिप इस्तेमाल की गई है।  कैमरा फीचर्स में भी नए सुधार किए गए हैं। दोनों प्रो मॉडल्स में 48MP का मुख्य कैमरा, 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5x टेलीफोटो लेंस से लैस हैं। यह मॉडेल्स 4K 120fps स्लो-मोशन में वीडियो शूट कर सकते हैं। इन प्रो मॉडल्स में तेज MagSafe चार्जिंग और Qi2 वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

बात कीमतों की करें तो iPhone 16 की शुरुआती कीमत भारत में ₹79,900 तय की गई है, वहीं iPhone 16 Plus की शुरुआती कीमत ₹89,900,  iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत ₹1,19,900 और iPhone 16 Pro Max की शुरुआती कीमत ₹1,44,900 है।

AirPods 4 और AirPods 4 (ANC)

Apple ने अपने इवेंट में AirPods 4 सीरीज के नए इयरबड्स भी पेश किए। ये नए AirPods H2 चिप से लैस हैं और एक ओपन-ईयर डिज़ाइन के साथ आते हैं। ये इयरबड्स पर्सनलाइज्ड स्पैटियल ऑडियो, USB-C चार्जिंग केस और 30 घंटे तक की कुल बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं।

AirPods 4

इनमें सिर हिला कर भी Siri को कंट्रोल कर सकते हैं। वहीं AirPods 4 (ANC) में एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन की सुविधा है। जबकि प्रीमियम AirPods Max अब पर्सनलाइज्ड स्पैटियल ऑडियो का समर्थन करते हैं और एक USB-C चार्जिंग केस भी मिलता है। बात कीमत की करें तो AirPods 4 की कीमत ₹12,900 है, वहीं AirPods 4 (ANC) की कीमत ₹17,900 तय की गई है।

See Also
nothing-is-bringing-imessage-to-android

Apple Intelligence – iPhone 16 Series

इस इवेंट में Apple ने अपने नए Apple Intelligence सिस्टम को भी पेश किया है, जिसे iPhone 16 सीरीज में जेनेरेटिव AI के रूप में इंटीग्रेट किया गया है। ये एक तरीके से नया पर्सनल इंटेलिजेंस सिस्टम कहा जा सकता है। साथ ही कैमरा कंट्रोल सिस्टम में विजुअल इंटेलिजेंस का एक नया फीचर भी जोड़ा जाएगा।Siri को भी इसके तहत अपग्रेड किया गया है।

Apple Watch Series 10

Watch Series 10 भी इस इवेंट का एक प्रमुख आकर्षण था। इसमें पिछले मॉडलों की तुलना में 30 प्रतिशत बड़ा डिस्प्ले है, जिसमें गोल कोने और वाइड-एंगल OLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन अब 40 प्रतिशत अधिक ब्राइट है। इसकी मोटाई 9.7mm है। नए फिनिश में पॉलिश जेट ब्लैक, रोज़ गोल्ड, और सिल्वर एल्युमिनियम केसिंग शामिल हैं।

apple watch series 10

Apple Watch Series 10 S10 SIP (System-in-Package) चिप द्वारा संचालित है। यह वॉच WatchOS 11 पर चलती है। Apple Watch Series 10 की शुरुआती कीमत ₹46,900 है, जो एल्युमिनियम फिनिश की कीमत है, जबकि टाइटेनियम फिनिश की कीमत ₹79,900 से शुरू होती है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.