Now Reading
Tata Group ला रहा है ‘Neu Flash’ नामक क्विक कॉमर्स सुपर ऐप: रिपोर्ट

Tata Group ला रहा है ‘Neu Flash’ नामक क्विक कॉमर्स सुपर ऐप: रिपोर्ट

  • Tata Group क्विक कॉमर्स सेगमेंट के लिए पेश कर सकता है एक सुपर ऐप
  • Neu Flash नाम से एक ही जगह मिलेंगे किराना सामान से लेकर दवा, फ़ुटवियर आदि
tata-group-to-enter-quick-commerce-space-with-neu-flash

Tata Group ‘Neu Flash’ App: प्रतिष्ठित टाटा ग्रुप अपने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Tata Neu के माध्यम से क्विक कॉमर्स स्पेस में Neu Flash लॉन्च करने जा रही है। यह नई सर्विस सीधे तौर पर Blinkit, Swiggy Instamart और Zepto जैसे प्रमुख क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से मुकाबला करेगी। इसके तहत Tata Digital की कोशिश तेजी से बढ़ते क्विक कॉमर्स बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने की है।

दिलचस्प ये है कि सामने आ रही जानकारी के अनुसार, ये क्विक कॉमर्स सेगमेंट के लिए किसी सुपर ऐप की तरह हो सकती है, जिसमें विभिन्न उत्पादों की अल्ट्रा-फास्ट डिलीवरी की सुविधा मिलेगी। Neu Flash को कंपनी की नई पहल माना जा रहा है, जो Tata Neu का एक विस्तार है। इसका खुलासा ET की एक हालिया रिपोर्ट में मामले के जानकार सूत्रों के हवाले से हो सका है।

Neu Flash: टाटा की नई पहल

इस नए Neu Flash प्लेटफॉर्म के माध्यम से Tata Digital ग्राहकों को किराना, इलेक्ट्रॉनिक्स और फैशन समेत कई कैटेगरी में खरीदारी का विकल्प प्रदान करेगा। रिपोर्ट के अनुसार, यह सर्विस आने वाले हफ्तों में कुछ चुनिंदा शहरों के सीमित यूजर्स के लिए शुरू की जा सकती है। इस नई पेशकश के तहत ग्राहकों को अब तमाम तरह के समान एक ही जगह वो भी बेहद कम समय में उपलब्ध करवाने की कोशिश की जाएगी।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें

माना जा रहा है कि Neu Flash की ग्रॉसरी सेवा में BigBasket की मदद ली जाएगी, वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट में Croma और फैशन कैटेगरी में Tata Cliq अहम भूमिका निभाएगा। अटकलें तो यह भी हैं कि Tata Group के मालिकाना हक वाली फार्मेसी प्रोडक्ट डिलीवरी ऐप 1mg को भी Neu Flash के साथ जोड़ा जा सकता है।

क्विक कॉमर्स का बढ़ता क्रेज

क्विक कॉमर्स सेगमेंट में Tata Group की इस तरह एंट्री काफी अहम हो जाती है, क्योंकि एक तो देश में इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है। वहीं पहले से ही बाजार में Flipkart अपनी सर्विस ‘Minutes’ और Reliance अपनी JioMart के ज़रिए अधिक से अधिक बाजार हिस्सेदारी हासिल करने की कोशिश में भारी निवेश करते दिख रहे हैं।

See Also
ey-employee-death-govt-starts-investigation

वहीं Blinkit, Instamart और Zepto जैसे ऐप पहले से ही भारतीय क्विक कॉमर्स सेगमेंट में 85% का मार्केट शेयर लिए बैठे हैं। जाहिर है Neu Flash के लिए चीजें इतनी भी आसान नहीं होने वाली। रिपोर्ट्स की मानें तो Neu Flash के लॉन्च का शुरुआती चरण मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहरों में शुरू होगा, जहां पहले से ही BigBasket की मजबूत पकड़ है।

फिलहाल इस सर्विस को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ट्रायल किया जाएगा, ताकि भविष्य में अन्य शहरों में इसे विस्तारित किया जा सके। इसके साथ ही Tata Cliq भी अपनी कुछ चुनिंदा कैटेगरी जैसे फुटवियर को ट्रायल के रूप में शामिल करेगी।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.