Now Reading
Boat Xtend स्मार्टवॉच हुई भारत में लॉन्च, मिल रही है 10 दिनों की बैटरी लाइफ़

Boat Xtend स्मार्टवॉच हुई भारत में लॉन्च, मिल रही है 10 दिनों की बैटरी लाइफ़

boat-xtend-smartwatch-features-price-in-india

Boat Xtend Smartwatch: आपको शायद याद हो तो भारत में तेज़ी से लोकप्रिय हुई कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी boAt ने पिछले ही साल अपनी पहली स्मार्टवॉच लॉन्च की थी। और अब आज कंपनी ने अपने स्मार्टवॉच लाइनअप को बढ़ाते हुए Boat Xtend नामक स्मार्टवॉच पेश कर दी है।

तो आइए जानते हैं Alexa वॉयस असिस्टेंट, 14 स्पोर्ट्स मोड और 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ जैसे फ़ीचर्स से लैस boAt Xtend के फ़ीचर्स और क़ीमत।

ऐसी तमाम ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए जुड़ें हमारे टेलीग्राम चैनल से!: (टेलीग्राम चैनल लिंक)

Boat Xtend Smartwatch Features (Specs)

डिस्प्ले के मोर्चे पर Boat Xtend में आपको 1.69-इंच स्क्वायर LCD पैनल दिया जा रहा है, जिसमें आपको ऑटो-ब्राइटनेस सपोर्ट और ज़ाहिर तौर पर टच-इनेबल्ड सिस्टम मिलता है।

इस डिस्प्ले के लिए boAt Wave ऐप से यूज़र्स को 50 से अधिक वॉच फ़ेस चुननें की सुविधा भी दी जा रही है।

boAt Xtend में एक दिलचस्प फ़ीचर यह भी है कि ये स्मार्टवॉच Alexa वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ पेश की गई है।

Boat-Xtend-Smartwatch
Boat-Xtend-Smartwatch

अन्य फ़ीचर्स की बात करें तो ये स्मार्टवॉच गाइडेड मेडिटेटिव ब्रीदिंग, स्ट्रेस मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर और SpO2 मॉनिटरिंग जैसे स्वास्थ्य संबंधित फ़ीचर से लैस है। इसमें आपको 14 अलग-अलग गेम मोड भी दिए जा रहें हैं जैसे साइकिल चलाना, दौड़ना, पैदल चलना, योग, तैराकी आदि।

साथ ही स्मार्टवॉच मौसम चेक करने, रिमाइंडर सेट करने, अलार्म सेट करने, सवाल पूछने, नोटिफिकेशन, म्यूजिक प्लेबैक को कंट्रोल, डू नॉट डिस्टर्ब मोड और लाइव क्रिकेट जैसे कुछ बुनियादी लेकिन दिलचस्प फ़ीचर से भी लैस की गई है।

See Also
upi-now-in-france-list-of-countries-accepting-upi

boAt Xtend को 5ATM वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग मिली है, मतलब ये 50 मीटर पानी के नीचे 30 मिनट तक बिना ख़राब हुए रह सकती है। इसमें आपको यह ब्लूटूथ 5.0 भी दिया जा रहा है।

बैटरी के पैमानें पर ये स्मार्टवॉच 300mAh की बैटरी के साथ बाज़ार में उतारी गई है, जो कंपनी के दावे के अनुसार एक बार चार्ज करने पर 10 दिनों तक का बैटरी बैकअप दे सकती है।

Boat Xtend Smartwatch Price in India

क़ीमत की बात करें तो Boat Xtend के लिए आपको भारत में ₹2,999 चुकाने होंगें। इस स्मार्टवॉच को फ़िलहाल Amazon और Boat के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर पर ख़रीदा जा सकता है।

ये वॉच 4 रंग विकल्पों में आती है – पिच ब्लैक, डीप ब्लू, सैंडी क्रीम और ऑलिव ग्रीन। इसके ब्लैक वेरिएंट में गोल्ड एक्सेंट है, जबकि डीप ब्लू मॉडल में रेड एक्सेंट दिया जा रहा है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.