Now Reading
IIM लखनऊ में 2024-26 बैच के 576 छात्रों का प्लेसमेंट, औसतन ₹1.4 लाख महीना वेतन

IIM लखनऊ में 2024-26 बैच के 576 छात्रों का प्लेसमेंट, औसतन ₹1.4 लाख महीना वेतन

  • आईआईएम लखनऊ में 2024-26 बैच के 576 स्टूडेंट्स को मिली प्लेसमेंट.
  • घरेलू स्टाईपैंड ऑफर 3.95 लाख रुपये प्रतिमाह तक पहुंचा.

IIM Lucknow Average Placement: आईआईएम लखनऊ देश के टॉप 10 मैनेजमेंट कॉलेजों में से एक है, एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 की मैनेजमेंट कैटेगरी में आईआईएम लखनऊ को छठवीं रैंक मिली है। यहां से मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा और एग्जीक्यूटिव एमबीए जैसे कोर्स करवाए जाते है। संस्था ने हर साल की तरह इस बार भी अपनी 2024-25 बैंच के छात्रों के लिए ग्रीष्मकालीन प्लेसमेंट प्रकिया पूर्ण कर ली है। इस बार संस्था के माध्यम से छात्रों को 576 प्लेसमेंट ऑफर मिला है, जिसका प्रत्येक छात्र औसतन वेतन ₹1.4 लाख होगा।

छात्रों का इन जॉब प्रोफाइल के लिए हुआ चयन

स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट ऑफर, कंसल्टिंग, फाइनेंस, जनरल मैनेजमेंट, प्रोडक्ट मैनेजमेंट, सेल्स एंड मार्केटिंग, ऑपरेशन एंड रिटेल और ई-कॉमर्स सहित विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त हुए हैं। स्टूडेंट्स को एवरेज स्टाईपैंड 1.43 लाख रुपये का मिला है। सबसे ज्यादा घरेलू (Domestic) स्टाईपैंड 3.95 लाख रुपये/ प्रति माह पहुंच गया है, जबकि इंटरनेशनल ऑफर 1.75 लाख रुपये/ प्रति माह है।

पहली बार प्लेसमेंट प्रक्रिया में इन कंपनियों ने भाग लिया

IIM Lucknow 2024-25 ग्रीष्मकालीन प्लेसमेंट में एस्सार, जीएमआर ग्रुप, नवनीत, आर्सेसियम, बार्कलेज, बैंक ऑफ न्यूयॉर्क मेलॉन, स्प्रिंकलर, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, टेस्को और वर्चुसा पेटीएम मनी, पेप्सिको, एनआईआईएफ, सहित कई कंपनियों ने पहली बार प्लेसमेंट प्रक्रिया में भाग लिया और घरेलू (Domestic) और इंटरनेशनल दोनों भूमिकाओं का ऑफर दिया।

वही पुरानी कम्पनियों में जो पहले भी IIM प्लेसमेंट प्रकिया में भाग ले चुकी है, उसमें एडोब, एक्सेंचर, आदित्य बिड़ला ग्रुप, अमेरिकन एक्सप्रेस, बैन एंड कंपनी, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, प्रॉक्टर एंड गैंबल, एचयूएल, मैकिन्से एंड कंपनी, सिटी ग्रुप, डेलॉयट, ईवाई, पीडब्ल्यूसी और टाटा एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज जैसी कंपनियों ने एक बार फिर से भाग लिया। आईआईएम लखनऊ के 2024-26 बैच में विभिन्न क्षेत्रों में पूर्व वर्क एक्सपीरियंस वाले 234 फ्रेशर्स और 342 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।

See Also
train-accident-in-jamshedpur-people-raising-questions-on-safety

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

गौरतलब हो, आईआईएम लखनऊ के मैनेजमेंट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए छात्रों को कठिन टेस्ट से गुजरना पड़ता है। आईआईएम लखनऊ में प्रवेश के लिए छात्रों को दो स्टेज के टेस्ट से गुजरना पड़ता है, लखित परीक्षा (WAT) और पर्सनल इंटव्यू (PI), पर्सनल इंटव्यू के लिए सेलेक्शन कैट स्कोर के (IIM Lucknow Average Placement)  आधार पर होता है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.