Now Reading
JEE Mains 2024 देने वाले छात्र सीधे बन सकते हैं इंडियन आर्मी में अफसर, जानें क्या है प्रक्रिया?

JEE Mains 2024 देने वाले छात्र सीधे बन सकते हैं इंडियन आर्मी में अफसर, जानें क्या है प्रक्रिया?

  • भारतीय सेना की रिक्रूटमेंट आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन अप्लाई कर सकता है.
  • आवेदन प्रकिया की शुरुआत ,13 मई से प्रारंभ होकर 13 जून 2024 तक अभ्यर्थियों के लिए अंतिम मौका.
jammu-kashmir-doda-army-crpf-vs-terrorist-encounter

Indian Army Recruitment Jobs 2024: इंडियन आर्मी में भर्ती परीक्षा निकली है, जिसे जेईई मेन 2024 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। यादि कोई अभ्यार्थी इंडियन आर्मी में अफसर बनने के लिए इच्छुक है तो उसके लिए इंडियन आर्मी एक बेहतरीन मौका प्रदान कर रही हैं।

इस भर्ती के लिए अविवाहित पुरुष ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से जॉब प्रोफाइल ( 10+ 2 TES -52 कोर्स- जनवरी 2025) भारतीय सेना की रिक्रूटमेंट आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन अप्लाई कर सकता है। भर्ती के लिए आवेदन प्रकिया की शुरुआत ,13 मई से प्रारंभ होकर 13 जून 2024 तक अभ्यर्थियों के लिए अंतिम मौका होगा।

इंडियन आर्मी भर्ती के लिए जरूरी योग्यता

इच्छुक आवेदक ने 12 वी कक्षा गणित, साइंस,केमेस्ट्री विषयों में न्यूनतम 60% अंको के साथ उत्तीर्ण की हो साथ ही अभ्यार्थी जेईई मेन 2024 में शामिल हुआ हो, उसकी न्यूनतम आयु साढ़े 16 साल से कम न हो ना ही अधिकतम आयु साढ़े 19 वर्ष से अधिक हो। यह आयु उम्मीदवारों की जन्मतिथि 2 जनवरी, 2007 और 1 जनवरी, 2008 को मिलाकर होनी चाहिए।

कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाएं।

 

  • उसके बाद अप्लाई ऑनलाइन में क्लिक करके आवेदन फार्म संबंधित विभिन्न जानकारी भरें।

 

  • फिर आवश्यक डोक्योमेंट्स अपलोड कर फार्म को सबमीट करना होगा.

 

See Also
calcutta-high-court-cancels-24000-jobs-under-2016-ssc-recruitment

  • इसके बाद फार्म का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

Indian Army Recruitment Jobs 2024

  • आवेदन के बाद शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
  • इंटरव्यू में चयनित अभ्यर्थियों का फिर मेडिकल टेस्ट होगा.
  • इस भर्ती परीक्षा में आवेदक के द्वारा अपने आवेदन का सेल्फ अटेस्टेड प्रिंट आउट, इंटरव्यू के लिए सिलेक्शन सेंटर पर ले जाना अनिवार्य हैं।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

सभी चयनित प्रकिया पूर्ण करने के बाद चयनित आवेदकों को 5 साल की ट्रेनिग प्रदान की जाएगी, इसमें चार वर्ष का इंजिनियरिंग का कोर्स भी होगा। इंजिनियरिंग डिग्री पूर्ण करने के बाद लेफ्टिनेंट की रैंक और परमानेंट कमीशन प्रदान किया जायेगा।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.