Now Reading
राहुल गांधी के पास Asian Paints, Titan, Nestle समेत कुल ₹4.3 करोड़ के शेयर्स

राहुल गांधी के पास Asian Paints, Titan, Nestle समेत कुल ₹4.3 करोड़ के शेयर्स

  • राहुल के पास Pidilite, Bajaj, Nestle जैसी कंपनियों के शेयर
  • राहुल गांधी के स्टॉक पोर्टफोलियो में काफी विविधता दिखती है
rahul-gandhi-stock-or-share-investment-portfolio

Rahul Gandhi Stock Portfolio: कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को ही केरल की वायनाड सीट से आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। जैसा की नियम है, सभी प्रत्याशियों की तरह राहुल गांधी के भी चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति का खुलासा किया है। हलफनामें के मुताबिक, राहुल की वार्षिक आय ₹1 करोड़ से भी अधिक है।

चुनाव के चलते जमा किए गए वित्‍तीय विवरण से राहुल गांधी को लेकर कई अहम जानकारियों का पता चलता है। दिलचस्प रूप से राहुल की संपत्ति में बड़ी हिस्सेदारी शेयर बाजार में निवेश की भी है। राहुल ने लगभग 24 अलग-अलग कंपनियों के शेयर खरीद रखें हैं। राहुल गांधी के सभी शेयरों की कीमत लगभग ₹4.3 करोड़ है।

Rahul Gandhi Stock Portfolio

इसके अलावा राहुल गांधी के बैंक अकाउंट में कुल ₹26.25 लाख हैं, जबकि नकद पैसे की बात करें तो उनके पास ₹55,000 कैश है। इसके अलावा कांग्रेस नेता के डिबेंचर्स में ₹1.90 लाख और सोवरेन गोल्ड बॉन्ड्स में ₹15.21 लाख की राशि है। इतना ही नहीं बल्कि राहुल गांधी ने पोस्टऑफ़िस  सेविंग स्‍कीम्‍स, इंश्योरेंस और पीपीएफ में कुल ₹61.52 लाख का निवेश किया हुआ है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने म्यूचुअल फंड्स में भी कुल ₹3.81 करोड़ का निवेश किया हुआ है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

ऐसे में यह कहा जा सकता है कि राहुल गांधी ने शेयर बाजार के अलावा पोस्ट ऑफ़िस स्कीमों, पीपीएफ और सॉवरेन गोल्‍ड बांड भी भी निवेश किया हुआ है। चुनावी हलफनामे में राहुल ने बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 में पूरे साल उनकी कमाई ₹1,02,78,680 थी, जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में उन्होंने ₹1,31,04,970, वित्त वर्ष 2020-21 में ₹1,29,31,110, वित्त वर्ष 2019-20 में ₹1,21,54,470 करोड़ और वित्त वर्ष 2018-19 में ₹1,20,37,700 की वार्षिक आय दर्ज की थी।

राहुल गांधी का स्टॉक पोर्टफोलियो

See Also
Petrol And Diesel Price May Decrease By Rs 10

बात राहुल गांधी के स्टॉक्स पोर्टफोलियो यानी उन्होंने किन-किन कंपनियों में कितना निवेश कर रखा है, उसकी करते हैं। जैसा हमनें पहले ही बताया कि राहुल ने कुल 24 कंपनियों के शेयर ख़रीद रखे हैं, जिनकी कुल कीमत फिलहाल ₹4.3 करोड़ तक है।

उनके द्वारा ख़रीदे गए शेयर्स में पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite industries) के 1474 शेयर शामिल हैं, जिनकी कीमत ₹42.27 लाख है। इसके साथ ही राहुल गांधी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के 551 शेयरों (कीमत लगभग ₹35.89 लाख), Nestle India के 1370 शेयर (कीमत ₹35.67 लाख), Asian Paints के ₹35.29 लाख के 1231 शेयर, Titan कंपनी के 897 शेयर (कीमत ₹32.59 लाख), हिन्दुस्तान यूनिलिवर (Hindustan Unilever) के 1161 शेयर (कीमत ₹27.02 लाख) के भी मालिक हैं।

इसके अलावा भी राहुल के पोर्टफोलियो में ICICI Bank के  2299 शेयर (कीमत लगभग ₹24.83 लाख) Divi’s Lab में ₹19.7 लाख के 567 शेयर समेत कई अन्य कंपनियों के भी शेयर हैं। राहुल गांधी के पोर्टफोलियो में काफी विविधता दिखाई पड़ती है, इसमें कंज्यूमर स्टेपल्स, आईटी, हेल्थकेयर समेत कई क्षेत्रों से जुड़ी छोटी बड़ी कंपनियाँ शामिल हैं।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.