Now Reading
Zomato Q2 Result: शुद्ध लाभ बढ़कर पहुँचा ₹36 करोड़, राजस्व में 71% वृद्धि

Zomato Q2 Result: शुद्ध लाभ बढ़कर पहुँचा ₹36 करोड़, राजस्व में 71% वृद्धि

  • वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी ने ₹36 करोड़ का मुनाफ़ा कमाया है।
  • इस तिमाही में Zomato का राजस्व 71 प्रतिशत बढ़कर ₹2,848 करोड़ हो गया है।
zomato-to-join-bse-sensex-list-from-december-23-will-replace-jsw

Zomato Q2 Result – Profit Rises To Rs 36 Crore: ऑनलाइन फूड डिलीवरी स्टार्टअप Zomato ने लगातार दूसरी तिमाही में लाभ दर्ज करते हुए, सितंबर तिमाही में ₹36 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। याद दिला दें, जून में खत्म हुई पिछली तिमाही में कंपनी ने घाटों के तमाम आँकलनों को गलत साबित करते हुए, ₹2 करोड़ रुपये का मुनाफ़ा कमाया था।

गौर करने वाली बात ये भी है कि वित्त वर्ष 2022-23 की जुलाई-सितंबर तिमाही में Zomato ने ₹251 करोड़ का घाटा दर्ज किया था, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में अब कंपनी ₹36 करोड़ के मुनाफे के साथ खड़ी हुई नजर आ रही है।

Zomato Q2 Result: कंपनी के लिए उत्साहजनक आँकड़े

ऐसे समय में जब भारत समेत दुनिया भर के कई हिस्सों में ई-कॉमर्स बाजार उच्च मुद्रास्फीति और सुस्त माँग का शिकार बना हुआ है, 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में Zomato का राजस्व 71 प्रतिशत बढ़कर ₹2,848 करोड़ हो गया है।

दिलचस्प है कि यह आँकड़ा विश्लेषकों के अनुमान से भी अधिक रहा, जिन्होंने संबंधित तिमाही में कंपनी द्वारा ₹2,607 करोड़ के आसपास का राजस्व दर्ज किए जाने की उम्मीद जताई थी। जाहिर है, इससे कंपनी के निवेशकों के बीच भी सकारात्मक माहौल बनता नजर आएगा। पिछले साल इसी तिमाही के दौरान कंपनी का राजस्व ₹1,661 करोड़ था।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

हाइपरलोकल कॉमर्स कंपनी का यह प्रदर्शन इस लिहाज से भी खास है क्योंकि प्रति ऑर्डर के आधार पर कंपनी की कमाई में बढ़त देखी गई है, साथ ही इसके लॉयल्टी प्रोग्राम के आधार में भी वृद्धि हुई है।

कुछ समय पहले दोबारा लॉन्च किए गए गोल्ड लॉयल्टी प्रोग्राम के बाद, लगभग तीन तिमाहियों के भीतर प्रोग्राम में शामिल होने वाले सदस्यों की संख्या 38 लाख हो गई है, जो कंपनी की कुल फूड डिलीवरी बिक्री में लगभग 40 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखते हैं।

बात करें भारत में कंपनी की फूड ऑर्डर डिलीवरी आय की तो यह 30% बढ़कर ₹1,546 करोड़ हो गई है। वहीं बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) कारोबार आय ₹334 करोड़ से बढ़कर ₹745 करोड़ के आँकड़े तक पहुँच गई, जबकि क्विक कॉमर्स आय ₹142 करोड़ से बढ़कर ₹505 करोड़ हो गई।

बात EBITDA के लिहाज से करें तो Q2 FY24 में कंपनी ने ₹41 करोड़ का लाभ अर्जित किया है। पिछली तिमाही यानी Q1 FY24 में यह आँकड़ा ₹12 करोड़ था, जबकि वित्त वर्ष की समान तिमाही यानी Q2 FY23 में कंपनी को ₹192 करोड़ का घाटा हुआ था।

इन आय के आँकड़ो को लेकर Zomato के सीईओ और संस्थापक दीपिंदर गोयल ने कहा,

“हमने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में विकास की जो गति दर्ज की थी, वह हमारे सभी व्यवसायों में समग्र विकास के कारण साल की दूसरी तिमाही में भी बरकरार रही।”

Zomato के शेयरों में आई तेजी

लगातार दूसरी तिमाही में लाभ अर्जित करने वाले नतीजों के बाद, स्वाभाविक रूप से Zomato के शेयर में आज तेजी दर्ज की गई। कंपनी के शेयर 3 नवंबर को बीएसई पर ₹116.50 पर बंद हुए, जो इसके पिछले बंद भाव यानी ₹107.50 से लगभग 8.5 प्रतिशत अधिक है। पिछले छह महीनों में Zomato की शेयरों की कीमत में 74 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है। .

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.