Now Reading
Amazon India की क्विक कॉमर्स सर्विस ‘Tez’ दिसंबर में हो सकती है लॉन्च: रिपोर्ट

Amazon India की क्विक कॉमर्स सर्विस ‘Tez’ दिसंबर में हो सकती है लॉन्च: रिपोर्ट

  • क्विक-कॉमर्स को लेकर भारत में Amazon की कोशिशें हुई तेज
  • 2024 के अंत या फिर 2025 की शुरुआत में हो सकता है लॉन्च
amazon-india-set-to-launch-quick-commerce-service-tez-soon

Amazon India Quick Commerce Service ‘Tez’: भारत में ई-कॉमर्स सेक्टर में लगातार बढ़ोतरी के साथ ही अब क्विक-कॉमर्स को लेकर भी कंपनियों और ग्राहकों की दिलचस्पी बढ़ रही है और ऐसे में भला Amazon भी कैसे पीछे रह सकता है। देश में तेजी से उभरते क्विक-कॉमर्स सेगमेंट में Amazon India भी अपना हाथ आज़माने को तैयार नजर आ रही है। खबर है कि कंपनी दिसंबर के अंत या ने साल की शुरुआत में भारत में अपनी क्विक-कॉमर्स सर्विस का आगाज कर सकती है। फिलहाल इस सर्विस को लेकर कोडनेम ‘Tez’ के तहत काम किया जा रहा है।

जी हाँ! ET की हालिया रिपोर्ट में मामले के जानकार सूत्रों का दावा है कि अब और देरी न करते हुए Amazon India साल 2024 के अंत या फिर 2025 की शुरुआत में इस ‘Tez” सर्विस को लॉन्च कर सकती है। बता दें, वर्तमान में Blinkit, Zepto, BigBasket और Swiggy Instamart जैसे प्लेटफॉर्म्स भारत के तेजी से बढ़ते क्विक कॉमर्स सेक्टर पर अपनी धाक जमा रहे हैं और Amazon का यह कदम इस प्रतिस्पर्धा को और चुनौतीपूर्ण बना सकता है।

भारत का क्विक कॉमर्स मार्केट इस समय काफी तेजी से बढ़ रहा है और अनुमान के अनुसार यह अक्टूबर 2023 में लगभग $5.5-6 बिलियन के सकल बिक्री तक पहुंच चुका है।

Amazon India की Quick Commerce सर्विस – Tez?

फिलहाल के लिए प्रोजेक्ट के तहत इस आगामी क्विक कॉमर्स सर्विस का नाम Amazon India की ओर से ‘Tez’ रखा गया है। लेकिन रिपोर्ट की मानें तो यह सिर्फ़ एक कोडनेम भी हो सकता है। क्विक-कॉमर्स सर्विस के नए नाम को लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गई है। न ही इसे लेकर Amazon की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने आ सकी है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

जैसे नाम से ही समझ आता है, Amazon India के ‘Tez’ प्रोजेक्ट या संभावित सर्विस के तहत ग्राहक Amazon की ई-कॉमर्स वेबसाइट और ऐप से तुरंत ज़रूरी सामान ऑर्डर कर सकेंगे और कुछ ही मिनटों या घंटों में उनकी डिलीवरी की जाएगी। इससे न केवल Amazon की इस नए सेगमेंट में बाजार हिस्सेदारी मज़बूत होगी बल्कि कंपनी की ई-कॉमर्स सेवाओं की ओर अन्य लोगों का भी रुझान बढ़ने की संभावना होगी।

See Also

रिपोर्ट के अनुसार, Amazon के इस प्रोजेक्ट के संबंध में अगले मासिक समीक्षा बैठक में चर्चा की जा सकती है। यह बैठक दिसंबर के पहले हफ्ते में आयोजित की जाएगी। इस बैठक के बाद ही कंपनी के वार्षिक ‘Smbhav’ इवेंट में इसके बारे में आधिकारिक ऐलान किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

भारत में Amazon की क्विक कॉमर्स क्षेत्र में एंट्री

Amazon की योजना पहले तो इस क्विक कॉमर्स सर्विस को 2025 के शुरुआती महीनों में लॉन्च करने की थी। लेकिन अब कंपनी अपनी रणनीति में तेजी लाते हुए इसे दिसंबर 2024 या जनवरी 2025 तक ही बाजार में लाने की तैयारी में जुटी है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, Amazon के यह कदम मुख्य रूप से क्विक-कॉमर्स सेगमेंट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए लिए है।

दिलचस्प ये भी है कि Tez प्रोजेक्ट के लॉन्च के साथ, Amazon पहली बार ग्लोबल स्तर पर क्विक कॉमर्स सेक्टर में कदम रखेगा। भारत में इस प्रोजेक्ट की टेस्टिंग और संभावनाओं को देखते हुए Amazon इसे एक ‘ग्रीनफील्ड, ग्राउंड्स-अप इनिशिएटिव’ मान रहा है। इसका मतलब है कि यह Amazon का पूरी तरह से नई पहल होगी।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.