Now Reading
यूजीसी ने जारी की फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्ट, दिल्ली में सबसे ज्यादा संख्या

यूजीसी ने जारी की फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्ट, दिल्ली में सबसे ज्यादा संख्या

foreign-universities-ugc-new-guidelines

UGC Releases List of Fake Universities 2023: भारत में उच्च शिक्षा मानकों हेतु जिम्मेदार नियामक, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने कुछ फर्जी विश्वविद्यालयों ने नाम उजागर करते हुए एक नई अधिसूचना जारी की है। यूजीसी द्वारा जारी की गई इस लिस्ट देश के विभिन्न राज्यों में चल रहे 20 फर्जी विश्वविद्यालयों/शैक्षणिक संस्थानों का नाम शमिल है।

लिस्ट के अनुसार, राज्यवार तरीके से देखा जाए तो इस लिस्ट में दिल्ली टॉप पर है, जहाँ से सबसे अधिक, कुल 8 फर्जी विश्वविद्यालयों का नाम सामने आया है। इसके बाद लिस्ट में उत्तर प्रदेश का नाम आता है। साथ ही सूची में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल के कुछ नक़ली विश्वविद्यालयों का भी जिक्र है।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने इन फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची जारी करते हुए, संबंधित राज्य सरकारों के उच्च शिक्षा विभागों व प्रमुख सचिवों आदि से इन संस्थानों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए भी कहा है।

इसके साथ ही यूजीसी की ओर से इन फर्जी संस्थानों के कुलपतियों को भी आधिकारिक पत्र भेजे जाने की बात सामने आई है, जिसमें यूजीसी की ओर से लिखा गया है;

“हम यह सूचित करना चाहते हैं कि आपका संस्थान ‘फर्जी विश्वविद्यालयों’ की सूची में शामिल किया गया है, क्योंकि यह संस्थान यूजीसी अधिनियम, 1956 की धारा 2 (एफ) या धारा 3 के अंतर्गत एक “विश्वविद्यालय” नहीं है। इसके बावजूद संस्थान अपने नाम के साथ “विश्वविद्यालय” शब्द का उपयोग करके डिग्री प्रदान करने के व्यवसाय में संलग्न है। यह चिंता का विषय है क्योंकि निर्दोष छात्रों को धोखा देकर फर्जी डिग्री प्रदान की जा रहीं हैं।”

सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, संबंधित संस्थानों से 15 दिनों के भीतर एक रिपोर्ट जमा करने के लिए भी कहा गया है। साथ ही ऐसा ना करने पर, यूजीसी ने कानूनी कार्रवाई समेत सख्त कार्यवाई करने तक की चेतावनी दी है।

UGC Fake Universities List 2023:

राज्यवार तरीके से फेक यूनिवर्सिटी की लिस्ट;

दिल्ली

  1. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ एंड फिजिकल हेल्थ साइंसेज अलीपुर
  2. कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड – दरियागंज
  3. यूनाइटेड नेशन्स यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  4. वोकेशनल यूनिवर्सिटी
  5. सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी – राजेंद्र प्लेस
  6. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग
  7. विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ-एम्प्लॉयमेंट जीटीके डिपो
  8. आध्यात्मिक विश्वविद्यालय, रोहिणी

उत्तर प्रदेश

  1. भारतीय शिक्षा परिषद, लखनऊ
  2. नेताजी सुभाष चंद्र बोस ओपेन यूनिवर्सिटी, अलीगढ़
  3. गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयागराज
  4. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्पलेक्स होमियोपैथी, कानपुर

आंध्र प्रदेश

See Also
TMKOC throws news of engagement of Tappu and Babita ji

  1. क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी
  2. बाइबिल ओपन यूनिवर्सिटी ऑफ इंडिया

⚈ पश्चिम बंगाल 

  1. भारतीय वैकल्पिक चिकित्सा संस्थान
  2. वैकल्पिक चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान

⚈ पुदुचेरी 

  1. श्री बोधि एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन

⚈ कर्नाटक

  1. बडागानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी

⚈ केरल

  1. सेंट जॉन यूनिवर्सिटी

⚈ महाराष्ट्र 

  1. राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.