Now Reading
Netflix को 2 ‘बेस्ट पिक्चर’ के साथ मिले कुल ’24 Oscar नॉमिनेशन’; अवार्ड के पहले बनाया रिकॉर्ड

Netflix को 2 ‘बेस्ट पिक्चर’ के साथ मिले कुल ’24 Oscar नॉमिनेशन’; अवार्ड के पहले बनाया रिकॉर्ड

google-play-store-removes-fake-netflix-app-flixonline

Golden Globes और Netflix का नाता वैसे तो इतना खास नहीं रहा कि वह सुर्खियाँ बटोर पाए।

लेकिन जैसा देखा गया है Netflix के लिए फ़िलहाल समय थोड़ा बेहतर चल रहा है। और शायद इसी श्रृंखला में अब Oscar अवार्ड श्रेणी में Netflix अपनी चमक बिखेरता नज़र आ रहा है।

जी हाँ! असल में Netflix को Golden Globes की ही तरह Oscar में भी एक बार फ़िर से स्टूडियो की तर्ज पर सबसे अधिक 24 नॉमिनेशन मिले हैं।

इस बीच Netflix के लिए दो स्पष्ट विजेताओं के तौर पर ‘द आयरिशमैन’ (The Irishman) और ‘मैरेज स्टोरी’ (Marriage Story) सामने आए हैं।

The Irishman को जहाँ बेस्ट पिक्चर, डायरेक्टर (Martin Scorsese), Adapted Screenplay (Steven Zaillian), एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (Al Pacino & Joe Pesci) और Visual Effects आदि मिला कर कुल 10 नॉमिनेशन मिले हैं।

वहीँ Marriage Story ने बेस्ट पिक्चर, एक्टर इन लीडिंग रोल (Adam Driver), एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल (Scarlett Johansson), एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल (Laura Dern),  ओरिजिनल स्क्रीनप्ले (Noah Baumbach) और ओरिजिनल स्कोर (Randy Newman) को मिला कर कुल 6 नॉमिनेशन प्राप्त किये हैं।

See Also
paytm-withdraws-general-insurance-business-registration

इस बीच The Two Popes, I Lost My Body और Klaus भी Netflix की नोमिनेट हुई फिल्मों में शुमार हैं।

लेकिन अब देखना यह है कि इन नॉमिनेशन के बाद आखिर Netflix हकीकत में कितने अवार्ड पाने में कामयाब हो पाता है?

ऐसा इसलिए क्यूंकि Golden Globes में करीब 34 नॉमिनेशन मिलने के बाद भी Netflix को सिर्फ़ 2 ही श्रेणियों में अवार्ड मिल सका था।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.