Now Reading
बच्चे के मुंह में फटा गुब्बारा, गले में रबर फंसने से हुई मौत

बच्चे के मुंह में फटा गुब्बारा, गले में रबर फंसने से हुई मौत

  • तड़प-तड़प कर ढाई साल के मासूम की मौत.
  • ट्रॉमा सेंटर पहुंचने पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित किया.

Child died due to balloon bursting in mouth: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बेहद ही दुखद मामला सामने आया है, जिसमें एक मासूम की गुब्बारे खेलने से मौत हुई है। जी हां! मामला लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र का बताया जा रहा है, जिसमें एक मासूम अपने घर के आंगन में गुब्बारे के साथ खेल रहा था कि अचानक गुब्बारा फट गया और उसकी रबर मासूम बच्चे के गले में जा अटकी जिससे उसको सांस लेने में तकलीफ़ होने लगी और देखते ही देखते बच्चें ने आंख मूंद ली। जिसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे लेकिन स्थिति गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने उन्हें बच्चें को ट्रामा सेंटर ले जानें की सलाह दी। ट्रामा सेंटर के डॉक्टरों ने जब बच्चें का चेकअप किया तो बच्चा अपने प्राण छोड़ चुका था।

मृतक मासूम बच्चे (Child died balloon bursting) की उम्र सिर्फ़ ढाई साल

काशी विहार फूलमती मंदिर के पास रहने वाले विनय गुप्ता मृतक बच्चें की उम्र सिर्फ़ ढाई साल की थी, खेलते- खेलते गुब्बारे के साथ हुए हादसे ने विनय गुप्ता के सिर्फ़ ढाई साल के मासूम बच्चे शिवांश को उनसे छीन लिया। जानकारों का कहना है कि, छोटे बच्चों को गुब्बारे, बटन सेल, चना, मटर, या सिक्के जैसी चीजों से दूर रखना चाहिए। क्योंकि ऐसे कई मामले सामने आए है, जिसमें इन वस्तुओं की वजह से छोटे बच्चों के साथ इस प्रकार की अप्रिय घटना घटी हैं। इस हादसे के बाद शिवांश के परिवार के सदस्य सदमे में हैं। परिजनों का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि एक साधारण सा गुब्बारा उनकी खुशियां छीन लेगा, बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के, परिजनों ने शव का पंचनामा करवा कर अंतिम संस्कार कर दिया।

परिजनों को सतर्क रहने की सलाह

गौरतलब हो, पिछले कुछ दिनों पहले ऐसी ही एक घटना कर्नाटक से सामने आई थी, जिसमें 13 साल के लड़के की भी इसी प्रकार जान चली गई थी। जोगनकोप्पा गांव के सरकारी प्राथिमिक विद्यालय में कक्षा 7वीं का छात्र नवीन नारायण बेलगामवाकर घर में गुब्बारे से खेल रहा था, इस दौरान गुब्बारा फुलाते समय लड़के के मुंह के अंदर चला गया और गले में जाकर फंस गया।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also
train-accident-in-jamshedpur-people-raising-questions-on-safety

जिससे उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी. परिवार वालों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने बच्चे को तुरंत अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने बच्चे के गले में फंसा गुब्बारा तो निकाल दिया लेकिन बच्चे की मौत हो गई। ऐसी कई घटनाओं के चलते डॉक्टरों की परिजनों को सलाह रहती है कि वह अपने छोटे बच्चों के प्रति सर्तक रहें। परिजनों के लिए बच्चों को ऐसी चीजों से दूर रखना और उनके खेलने की गतिविधियों पर नजर (Child died due to balloon bursting in mouth) रखना बेहद जरूरी है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.