Now Reading
iPhone यूजर्स की शिकायत, फोन के अंदर से आ रही ‘अजीब आवाजें’: रिपोर्ट

iPhone यूजर्स की शिकायत, फोन के अंदर से आ रही ‘अजीब आवाजें’: रिपोर्ट

  • कुछ iPhone यूजर्स को फोन से आ रही अनजान आवाज़ें
  • क्या माइक्रोफोन या स्पीकर बिना अनुमति के हो रहे हैं एक्टिव?
iphone-users-complaint-about-strange-sound-after-ios-18-update

iPhone Users Complaint About Strange Sound?: हाल ही में कुछ iPhone यूजर्स ने एक अजीब समस्या का सामना करने की बात कही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार, दुनियाभर में iPhone इस्तेमाल करने वाले कई लोग दावा कर रहे हैं कि उनके फोन से कुछ अजीब सी आवाज़ें या कुछ-कुछ बातचीत की तरह सुनाई दे रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि आवाज़ें तब भी आ रही हैं जब फोन के बैकग्राउंड तक में कोई भी ऐप चालू नहीं होता। ऐसे में कई लोगों ने अब इस समस्या को iOS 18 अपडेट से जोड़ना भी शुरू कर दिया है।

इस संबंध में सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ यूजर्स ने Reddit और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर इन परेशानी से जुड़े अनुभव शेयर किए हैं। उनके अनुसार वे अपने फोन के ईयरपीस व स्पीकर से अनजानी सी आवाज़ें सुन रहे हैं। किसी ने अनजान बातचीत के कुछ हिस्से सुनने का दावा किया तो किसी को गोदाम जैसे माहौल की आवाज़ें सुनाई दीं।

रिपोर्ट में एक यूजर का कहना है कि उसने अपने फोन पर एक आदमी की आवाज़ सुनी, जिसके बाद कार एक्सीडेंट की आवाज़ सुनाई दी। दूसरी ओर कुछ लोगों ने Reddit जैसे प्लेटफॉर्म पर ब्राउज़िंग करते हुए ऐसी आवाज़ें सुनीं। यह समस्या मुख्य रूप से iOS 18 अपडेट के बाद से देखने को मिल रही है। हालांकि इसको लेकर Apple की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

iPhone Users Complaint About Strange Sound

वैसे यह पहली बार नहीं है जब iPhone यूजर्स ने ऐसी किसी समस्याओं का सामना किया गया हो। पिछले साल भी कुछ यूजर्स ने Apple Music और iMessage जैसी सामान्य ऐप्स इस्तेमाल करते समय अनजाने शोर की शिकायत की थी। इतना ज़रूर है कि आज के माहौल हो देखते हुए, इन कथित समस्याओं ने यूजर्स के बीच डेटा सुरक्षा व प्राइवेसी को लेकर डर पैदा कर दिया है। कई लोगों को संदेह है कि उनके फोन के माइक्रोफोन या स्पीकर बिना उनकी अनुमति के एक्टिव हो रहे हैं।

Apple ने तो हमेशा ही खुद को एक सुरक्षित और प्राइवेसी-केंद्रित ब्रांड के रूप में पेश किया है। लेकिन इस मुद्दे पर कंपनी की चुप्पी ने यूजर्स के मन में और अधिक शंकाएँ पैदा कर दी हैं।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also
cci-imposed-rs-213-crore-penalty-on-whatsapp-in-india-meta-replies

आपको बता दें, iOS 18.2 का आधिकारिक रिलीज़ 9 दिसंबर को होने वाला है। यूजर्स को उम्मीद है कि यह अपडेट इस समस्या को सुलझा देगा। हालांकि Apple ने अभी तक इसको लेकर भी कुछ नहीं कहा है।

कई लोगों का कहना है कि जब तक इस कथित समस्या का कोई समाधान नहीं निकलता, यूजर्स को अपने फोन पर ध्यान देना चाहिए। अगर ऐसी कोई घटना वाकई होती है, तो इसे Apple Support को बताना चाहिए।

वैसे कुछ लोगों ने फोन की सेटिंग्स को रीसेट करने या फैक्ट्री रीसेट करने तक की भी सलाह दी। ये इसलिए भी गंभीर हो जाता है क्योंकि iPhone यूजर्स के लिए यह समस्या न केवल तकनीकी चिंता का विषय है, बल्कि यह उनकी प्राइवेसी के लिए भी खतरा साबित हो सकती है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.