Now Reading
Apple लॉन्च करेगा नया ‘Siri’, मिलेंगे ChatGPT जैसे AI फीचर्स, iOS 19 में होगा उपलब्ध

Apple लॉन्च करेगा नया ‘Siri’, मिलेंगे ChatGPT जैसे AI फीचर्स, iOS 19 में होगा उपलब्ध

  • नया Siri वॉयस असिस्टेंट लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) का उपयोग करेगा
  • बीटा यूजर्स के लिए 2025 तक Siri का नया वर्जन पेश किया जाएगा
apple-to-launch-new-siri-in-2026-with-ai-features

Apple To Launch New Siri in 2026?: टेक दिग्गज Apple ने अपने डिजिटल असिस्टेंट Siri को एक नए रूप में पेश करने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी 2026 में लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) पर आधारित नया Siri लॉन्च करेगी, जो मौजूदा AI असिस्टेंट्स जैसे OpenAI के ChatGPT और Google के Gemini जैसे फीचर्स से लैस हो सकती है। माना जा रहा है कि Apple ने यह अपग्रेड प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए इन-हाउस AI मॉडल्स के जरिए तैयार किया है।

इस संबंध में सामने आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple ने अपने इस नए असिस्टेंट को “LLM Siri” का कोडनाम दिया है, जो iOS 19 और macOS 16 के साथ लॉन्च होगा। कंपनी के अनुसार, इस नए Siri वर्जन में उपयोगकर्ताओं को ChatGPT जैसी चैट का भी अनुभव मिलेगा। इसके साथ ही इसमें फ़ास्ट प्रोसेसिंग स्पीड, बेहतर सवाल-जवाब की क्षमता और थर्ड पार्टी के ऐप्स कंट्रोल्स जैसी क्षमताएं होंगी।

Apple New Siri: कब तक होगा पेश?

Siri के इस नए वर्ज़न का लाभ iPhone, iPad और Mac उपयोगकर्ताओं को मिलेगा और यह Apple के AI प्लेटफॉर्म Apple Intelligence का हिस्सा बनेगा। Siri का यह अपडेट 2025 तक बीटा वर्जन के रूप में टेस्टिंग के लिए उपलब्ध होगा और 2026 में सार्वजनिक रूप से लॉन्च किया जाएगा।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

आपको बता दें, iOS 18 के Siri में पहले से ही कुछ नए फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। iOS 18 का Siri एक ग्लोइंग इंटरफेस, ऑनस्क्रीन अवेयरनेस, ऐप्स में काम करने की क्षमता और अधिक भाषाओं की समझ के साथ आ रहा है। यह Siri यूजर्स को ईमेल, नोट्स, और डॉक्युमेंट्स को अधिक प्रभावी और निजी तरीके से सर्च करने में भी मदद करेगी।

Apple के New Siri की ख़ासियत

Apple का नया Siri असिस्टेंट पूरी तरह से एक लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) पर आधारित होगा, जो इसे नैचुरल और अधिक सटीक बातचीत में सक्षम बनाएगा। यह अपने उपयोगकर्ताओं के साथ सामान्य सवाल-जवाब से आगे बढ़कर एक गहन और प्रभावी कम्यूनिकेशन करने में भी सक्षम होगा।

नए Siri में उपयोगकर्ता आसानी से थर्ड-पार्टी ऐप्स को कंट्रोल कर सकेंगे। उदाहरण के लिए आप Siri से WhatsApp पर दोस्त को मैसेज भेजने या Spotify पर फेवरेट प्ले-लिस्ट प्ले करने को भी कह सकेंगे। यह फीचर नए AI मॉडल के जरिए संभव होगा, जिसे “App Intents” कहा जाता है।

See Also
indians-lost-rs-120-crore-in-digital-arrest-scam-in-january-april-2024

नया Siri असिस्टेंट Apple द्वारा इन-हाउस डेवलप किए गए AI मॉडल पर आधारित होगा, ताकि यूजर्स की डेटा प्राइवेसी सुरक्षित रहे। कंपनी के अनुसार, उपयोगकर्ताओं का डेटा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा और यह AI मॉडल ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग को प्राथमिकता देगा, जिससे क्लाउड प्रोसेसिंग की आवश्यकता कम हो जाएगी।

ChatGPT और Gemini भी होंगे मौजूद?

वैसे तो Apple अपने खुद के AI मॉडल पर आधारित Siri को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, लेकिन सामने आ रही जानकारी के अनुसार, उपयोगकर्ताओं के लिए OpenAI का ChatGPT और Google का Gemini जैसे थर्ड पार्टी AI सर्विस को भी इंटीग्रेट करने का विकल्प होगा। आपको बता दें, अगले महीने Apple Intelligence में ChatGPT का सपोर्ट जोड़ा जा रहा है।

जैसा हमनें पहले ही बताया, Apple का इरादा Siri का नया संस्करण iOS 19 और macOS 16 अपडेट के साथ 2025 तक बीटा वर्जन के रूप में आएगा। इसके बाद यह 2026 में सभी उपयोगकर्ताओं के लिए सार्वजनिक रूप से उपलब्ध होगा।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.