संपादक, न्यूज़NORTH
Zomato To Join BSE Sensex: फूड डिलीवरी दिग्गज कंपनी Zomato ने अपने नाम एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज कराई है। भारतीय शेयर बाजार BSE यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के मुख्य सूचकांक सेंसेक्स में Zomato को शामिल किया जा रहा है। इसके कदम के तहत 23 दिसंबर 2024 से Zomato BSE के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स इंडेक्स में JSW Steel की जगह लेगी। माना जा रहा है कि कंपनी के तेजी से बढ़ते राजस्व, शेयर वैल्यू और बाजार में मजबूत पकड़ को देखते हुए यह फैसला किया गया है।
आपको बता दें, साल 2024 में Zomato ने अपने निवेशकों को 112% से अधिक का रिटर्न दिया है। शुक्रवार को BSE पर Zomato का शेयर लगभग ₹264.15 पर बंद हुआ, जो इसके शुरुआती इश्यू प्राइस ₹76 की तुलना में लगभग 250% अधिक है। Zomato ने 2021 में अपने IPO के तहत स्टॉक मार्केट में कदम रखा था, और तब से इसने निवेशकों को भारी रिटर्न दिया है।
इसके बाद बीच में कंपनी के शेयर अपेक्षाकृत रूप से तेजी से बढ़ने के बजाए गिरावट दर्ज करते नजर आए थे। लेकिन साल 2024 में कंपनी के शेयरों में लगातार तेजी देखी गई और इसका मुख्य कारण फूड डिलीवरी कंपनी के राजस्व और वित्तीय आँकड़ों में सुधार और विस्तार की योजनाओं को माना जाता है।
Zomato & BSE Sensex: वित्तीय आँकड़े
दिलचस्प रूप से सितंबर 2024 की तिमाही में Zomato का संचालन राजस्व 69% बढ़कर ₹4,799 करोड़ हो गया है। इस तिमाही में कंपनी ने ₹176 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया, जो पिछले साल की तुलना में लगभग पांच गुना अधिक है। यह वृद्धि फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स में बढ़ती मांग और कंपनी की व्यापक रणनीतिक योजना का परिणाम है।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
Zomato के बोर्ड ने हाल ही में ₹8,500 करोड़ तक जुटाने की मंजूरी दी है। इस राशि को कंपनी इक्विटी शेयरों के योग्य संस्थागत प्लेसमेंट के जरिए जुटाएगी। इस निवेश से कंपनी अपने फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स व्यवसाय को और विस्तार देने का काम कर सकती है।
यह भी ध्यान देने वाली बात है कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE ने Zomato को अपने Futures & Options (F&O) सेगमेंट में शामिल किया है, जो कंपनी के बाजार में बढ़ते प्रभाव का संकेत है। उम्मीद की जा रही है कि फरवरी 2025 में Nifty 50 इंडेक्स की रीबैलेंसिंग के दौरान Zomato को भी इस प्रमुख इंडेक्स में शामिल किया जा सकता है। प्रमुख ब्रोकरेज फर्म JM Financial ने भी अपनी रिपोर्ट में Zomato के Nifty 50 में शामिल होने की संभावना जताई है।
BSE Sensex में बदलाव
BSE सेंसेक्स 50 के बदलावों के तहत Zomato के अलावा Jio Financial Services और Hindustan Aeronautics Limited भी प्रमुख रूप से शामिल किए गए हैं। वहीं दूसरी ओर, HDFC Life Insurance, Bharat Petroleum Corporation Limited और LTI Mindtree जैसे स्टॉक्स सूचकांक से बाहर होंगे।
BSE सेंसेक्स के अलावा बीएसई 100 इंडेक्स में भी बड़े बदलाव किए गए हैं। छह नए स्टॉक्स, जिनमें Jio Financial Services, Suzlon Energy, Adani Green Energy, Adani Power, Samvardhana Motherson International और PB Fintech (Policybazaar) शामिल हैं, अब बीएसई 100 का हिस्सा होंगे। ये स्टॉक्स Ashok Leyland, PI Industries, IDFC First Bank, Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC), UPL और APL Apollo Tubes की जगह लेंगे।