Now Reading
Bitcoin नए रिकॉर्ड के साथ पहुँचा $75000 के पार, ट्रंप के पक्ष में बनी बढ़त का असर

Bitcoin नए रिकॉर्ड के साथ पहुँचा $75000 के पार, ट्रंप के पक्ष में बनी बढ़त का असर

  • अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप ने बनाई बढ़त
  • रुझानों के चलते क्रिप्टो मार्केट में भी दिख रहा उत्साह
bitcoin-crosses-100000-dollar-mark-for-the-first-time

Bitcoin Hits Record High Amid US Polls: अमेरिका में चल रहे राष्ट्रपति चुनावों में फिलहाल डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बनाई गई बढ़त की ख़बरों से क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में ज़बरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। खासकर बिटकॉइन (Bitcoin) ने नया रिकॉर्ड रचते हुए पहली बार $75,000 का आंकड़ा पार कर लिया है। जी हाँ! यह Bitcoin की अब तक के इतिहास की सर्वाधिक कीमत है। वैसे इसके अलावा अन्य कुछ क्रिप्टोकरेंसी जैसे Ethereum, Solana और DogeCoin में भी तेज़ी देखने को मिली है।

यह सब डोनाल्ड ट्रंप की बढ़त को लेकर आ रही रिपोर्ट्स के कारण माना जा रहा है। क्रिप्टोकरेंसी बाजार ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के रुझानों को लेकर शानदार प्रतिक्रिया दिखाई है। अभी के लिए एक्सिट पोल्स में ट्रंप को लगभग 8 राज्यों में बढ़त मिलती नजर आ रही है, जबकि उनके मुकाबले में उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस 3 राज्यों में आगे चल रही हैं। हम ये साफ कर दें कि फिलहाल आधिकारिक रूप से चुनाव के रिजल्ट का ऐलान नहीं किया गया है।

Bitcoin Hits Record High Amid US Polls: कारण?

असल में विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप की संभावित पॉलिसी क्रिप्टोकरेंसी बाजार के लिए अनुकूल हो सकती हैं, जिसके कारण Bitcoin और अन्य डिजिटल एसेट्स की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है। इसके अलावा चुनाव से जुड़ी आर्थिक अनिश्चितता ने भी क्रिप्टो को एक मानों एक सुरक्षित माहौल प्रदान किया है, जिससे निवेशकों का झुकाव क्रिप्टो की ओर बढ़ा है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

डोनाल्ड ट्रंप की संभावित जीत के कारण Bitcoin में अब तक 11% से अधिक की बढ़त दर्ज की गई है, और इसने $75,000 के स्तर को पार कर लिया है। इसी के साथ ही Bitcoin का मार्केट कैप लगभग $1.445 ट्रिलियन तक पहुँचा बताया जा रहा है। जाहिर है दुनिया भर में सबसे अधिक लोकप्रिय क्रिप्टोकरेन्सी माने जाने वाली Bitcoin ने एक बार फिर से अपनी पकड़ को मजबूत किया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिप्टो मार्केट का कुल ग्लोबल मार्केट कैप भी 11% बढ़कर $2.47 ट्रिलियन पर पहुंच गया है। Bitcoin की बढ़ती कीमत के साथ, इसकी मार्केट हिस्सेदारी भी 59.86% तक पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में Bitcoin का ट्रांजेक्शन वॉल्यूम 40.89% बढ़कर $59.26 बिलियन हो गया है।

See Also
atm-shortage-in-india-as-banks-complaint-about-make-in-india-policy

और बढ़ सकती है Bitcoin कीमत

इतना ही नहीं बल्कि क्रिप्टो मार्केट की मौजूदा तेजी के बीच निवेशक यह मान रहे हैं कि यदि ट्रंप असल में चुनाव जीतते हैं, तो अगले कुछ महीनों में इस क्रिप्टोकरेन्सी (Bitcoin) की कीमत $80,000 से $90,000 तक भी पहुंच सकती है।

वहीं फिलहाल अन्य क्रिप्टोकरेन्सी की बात की जाए तो Ethereum (ETH)  की कीमतों में पिछले 24 घंटों में लगभग 7.2% की बढ़त हुई है और यह $2,576 तक पहुंच गया है। वहीं Solana (SOL) की कीमत में 16% की बढ़त देखी गई है, जिससे यह अब तक की सबसे तेजी से बढ़ने वाली क्रिप्टोकरेंसी में से एक बन गई है।

Dogecoin (DOGE) की कीमत पर नजर डालें तो इसमें पिछले 24 घंटों में 25% का उछाल आया है, जबकि Shiba Inu (SHIB) ने भी 11% की वृद्धि दर्ज की है, जिससे यह छोटे निवेशकों में लोकप्रिय विकल्प बना हुआ है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.