Now Reading
Meesho पर बिकती दिखी लॉरेंस बिश्नोई की फोटो वाली टीशर्ट, छिड़ा विवाद

Meesho पर बिकती दिखी लॉरेंस बिश्नोई की फोटो वाली टीशर्ट, छिड़ा विवाद

  • ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म लॉरेंस बिश्नोई की फोटो वाली टी-शर्ट.
  • बिक्री के लिए उपलब्ध टी-शर्ट की कीमत 166 रुपये से 177 रुपये तक.
meesho-t-shirt-with-lawrence-bishnois-photo-available-for-sale

Meesho T-shirt with Lawrence Bishnoi’s photo available for sale: ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म Meesho जो फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम और किचन प्रोडक्ट्स जैसे विभिन्न उत्पादों की विशाल श्रृंखला के लिए भारत में काफ़ी अधिक मशहूर है, वह नए विवादों में घिरता नजर आ रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म Meesho के विवादों की वजह कोई ओर नहीं गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई है, जिसकी वजह से Meesho की मुसीबतें बढ़ी है।

दअरसल शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म Meesho में साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई की फ़ोटो छपी टीशर्ट और शर्ट बिक्री के लिए उपलब्ध की गई है, जिसे लेकर सोशल मीडिया में Meesho को लेकर कोई आलोचना कर रहा है, तो कोई इसे लेकर समर्थन कर रहा है और यही मामले को लेकर पूरा विवाद खड़ा हो गया है।

टी-शर्ट्स युवा पीढ़ी में गलत आदर्श स्थापित करने के आरोप

एक्स पर एक पोस्ट में, पेशे से पत्रकार अलीशान जाफरी ने कहा कि मीशो और टीशॉपर जैसे अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म लॉरेंस बिश्नोई की फोटो वाली टी-शर्ट बेच रहे हैं, जिनमें से कुछ पर “गैंगस्टर” शब्द भी लिखा हुआ है। जाफरी ने अपने पोस्ट में कहा कि इस तरह की टी-शर्ट्स युवा पीढ़ी में गलत आदर्श स्थापित कर सकती हैं। उन्होंने इसे एक गंभीर मुद्दा बताते हुए कहा कि ऐसे उत्पाद अपराधियों के प्रति सहानुभूति बढ़ाने का काम कर सकते हैं।

टी-शर्ट की कीमत 166 रुपये से 177 रुपये

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Meesho में गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई की फ़ोटो वाली टीशर्ट सभी साइज़ में बच्चों से लेकर जवान लोगों के लिये सिर्फ 166 से 177 रुपए कीमत में उपलब्ध  है, जो कि बड़ी आसान तरीके से उपलब्ध हो रही है। दावा किया जा रहा है ऐसी टीशर्ट Meesho के अलावा अन्य ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipcart और अन्य जगहों में उपलब्ध है, जो कि एक प्रकार से गैंगस्टर का महिमा मंडन और बखान करने जैसा है।

See Also

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोप में जेल में

बता दे, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोप के चलते गुजरात के साबरमती जेल में बंद है। उसके ऊपर भारत के आतंकवाद विरोधी कानूनों के साथ साथ 70 से अधिक आपराधिक मामलों से जुड़े होने का आरोप है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें

बिश्नोई मौजूद समय में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हाल ही में हुई हत्या से कथित संबंधों के लिए मुंबई पुलिस की जांच के दायरे में है। वही उसके नाम से छपी टीशर्ट बेचे जानें पर ई-कॉमर्स  ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई (Meesho T-shirt with Lawrence Bishnoi’s photo available for sale) बयान जारी नहीं किया है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.