Now Reading
अमेरिका ने 15 भारतीय कंपनियों पर लगाया बैन, देखें पूरी लिस्ट!

अमेरिका ने 15 भारतीय कंपनियों पर लगाया बैन, देखें पूरी लिस्ट!

  • अमेरिका ने भारत-चीन की 15 कंपनियों पर लगाया बैन.
  • रूस का समर्थन करने का आरोप.

America bans 15 Indian companies: रूस का यूक्रेन में हमला करना अमेरिका को शुरू से ही काफ़ी ज्यादा परेशान कर रहा है, या हमला भले ही अमेरिका के खिलाफ न हो लेकिन कही न कही यह रूस के द्वारा अमेरिका को एक चुनौती देने का काम कर रहा है। अमेरिका रूस यूक्रेन युद्ध में सीधे तौर में तो शामिल नहीं हुआ लेकिन वह इस दौरान यूक्रेन को पीछे से मदद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा। इसी क्रम में निकलकर आई जानकारी के अनुसार, अमेरिका ने बुधवार, 30 अक्टूबर को यूक्रेन में रूस के युद्ध प्रयासों में मदद करने के आरोप में 19 भारतीय कंपनियों और दो भारतीय नागरिकों सहित अलग अलग देशों की करीब 400 कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है।

रूस को युद्ध समान उपलब्ध करवाने का लगाया आरोप

भारत के 19 कंपनियों के साथ-साथ चीन, मलेशिया, थाईलैंड, तुर्की और संयुक्त अरब अमीरात सहित विभिन्न देशों की 400 के करीब कंपनियों के ऊपर अमेरिका के ट्रेजरी विभाग और वाणिज्य विभाग ने रूस को माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल आइटम जैसे विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम उपलब्ध करवाने के आरोप में उक्त प्रतिबंध लगाए है।

अमेरिकी ट्रेजरी विभाग के के उप सचिव वैली एडेमो ने उक्त कार्रवाई को लेकर कहा, “रूस को यूक्रेन के खिलाफ अपने अवैध और अनैतिक युद्ध को छेड़ने के लिए जिन महत्वपूर्ण उपकरणों और टेक्नॉलॉजीस की आवश्यकता है, उनके प्रवाह को रोकने के लिए अमेरिका और हमारे सहयोगी दुनिया भर में निर्णायक कार्रवाई करना जारी रखेंगे। जैसा कि आज की कार्रवाई से हम रूस की युद्ध मशीन को लैस करने की क्षमता को कम करने और उसे नीचा दिखाने तथा हमारे प्रतिबंधों और निर्यात नियंत्रणों को दरकिनार करके या उनसे बचकर उनके प्रयासों में सहायता करने की कोशिश करने वालों को रोकने के अपने संकल्प में अडिग हैं।”

भारत के ये बड़े नाम बने अमेरिकी की कार्रवाई का शिकार

अमेरिकी ट्रेजरी विभाग और वाणिज्य विभाग की कार्रवाई का शिकार होने वाली भारतीय कंपनियों में एसेंड एविएशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मास्क ट्रांस, टीएसएमडी ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड और फुट्रेवो कंपनियों के नाम शामिल है। इसके अलावा भारत की अबहार टेक्नोलॉजीज़ एंड सर्विसेज़ प्राइवेट लिमिटेड, डेनवास सर्विसेज़ प्राइवेट लिमिटेड, ईएमएसवाई टेक, गैलेक्सी बियरिंग्स लिमिटेड, इनोवियो वेंचर्स, केडीजी इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड और खुशबू ऑनिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम भी इस कार्रवाई में शामिल है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें

See Also
what-is-chandipura-virus-due-to-which-many-childrens-died

शार्पलाइन ऑटोमेशन प्राइवेट लिमिटेड, शौर्य एयरोनॉटिक्स प्राइवेट लिमिटेड, श्रीजी इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड लोकेश मशीन्स लिमिटेड, ऑर्बिट फिनट्रेड एलएलपी, पॉइंटर इलेक्ट्रॉनिक्स, आरआरजी इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजीज़ प्राइवेट लिमिटेड, और श्रेया लाइफ साइंसेज़ प्राइवेट लिमिटेड भी इस कार्रवाई का (America bans 15 Indian companies)  शिकार हुए है।

 

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.