Canada accused amit shah violence: कनाडा और भारत के रिश्ते में कड़वाहट कम होने की जगह और अधिक बढ़ने लगी है, वही अब जो कनाडा की ओर से आरोप लगाया गया है, शायद ही अब भारत इस आरोप के बाद चुप बैठने वाला है। जी हां! कनाडा की ओर से भारत के गृहमंत्री के ऊपर हिंसा फैलाने जैसा गंभीर आरोप लगाया गया है, जो कि भारत को कतई पसंद नहीं आने वाला है। हालांकि, इसके लिए कोई सबूत नहीं दिए गए।
कनाडा की जस्टिन ट्रुडो सरकार देश में खालिस्तानी समर्थक आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के तार भारत सरकार से जोड़ने की पूरी कोशिश में जुटी हुई है, और इसे लेकर अब तक कई गंभीर आरोप भी लगा चुकी है। लेकिन अब तक इन आरोपों के पक्ष में कनाडा सरकार ने कोई सबूत पेश नहीं किए है, कहा जा रहा है कि कनाडा सरकार का यह कदम देश में खालिस्तानी समर्थकों का राजनीतिक फायदा लेने के लिया उठाया गया है, लेकिन उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि भारत उसके व्यवहार का इस कदर तीखा विरोध कर सकता है। भारत के तीखे विरोध के बाद अब कनाडा की ओर से प्रतिक्रिया सिर्फ़ उनकी खुन्नस का हिस्सा है।
सिख अलगाववादियों के खिलाफ हिंसा में शाह शामिल
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को कनाडा सरकार ने आरोप लगाए हैं कि कनाडा में सिख अलगाववादियों को निशाना बनाने में शाह का हाथ है। रिपोर्ट के अनुसार, सबसे पहले वॉशिंगटन पोस्ट अखबार ने बताया था कि कनाडा के अधिकारियों के आरोप हैं कि सिख अलगाववादियों के खिलाफ हिंसा में शाह शामिल हैं।
शाह के ऊपर उक्त आरोप कनाडा के उप विदेशमंत्री डेविड मॉरिसन ने एक मीडिया संस्थान के साथ बात करते हुए लगाया। रिपोर्ट के अनुसार, संसदीय पैनल के सामने विदेश मंत्री डेविड मॉरिसन ने यह बात स्वीकारी है कि उन्होंने मीडिया संस्थान को उक्त बयान दिया।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें
उन्होंने कहा, पत्रकार ने मुझसे पूछा था कि क्या वह (अमित शाह) वही व्यक्ति हैं, तो मैंने पुष्टि की था कि हां वही वह शख्स हैं।’ वही बता दे, इस बार भी उन्होंने कोई जानकारी या सबूत साझा नहीं किए। बस हवा में एक तीर छोड़ा है।
कनाडा के आरोप में भारत की प्रतिक्रिया
भारतीय गृहमंत्री के ऊपर लगाए गए कनाडा सरकार के गंभीर आरोपों को लेकर भारत की तरफ से आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि इससे पहले जब कनाडा ने भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा को एक मामले की जांच में पर्सन ऑफ इंटरेस्ट बताया था, तब भारत ने इस बात को (Canada accused amit shah violence) लेकर कनाडा सरकार का स्पष्ट रूप से खंडन किया था।