Now Reading
ईरान ने Motorola के मोबाइल फोन पर लगाया बैन, पेजर ब्लास्ट के चलते फैसला

ईरान ने Motorola के मोबाइल फोन पर लगाया बैन, पेजर ब्लास्ट के चलते फैसला

  • मोटोरोला मोबाइल फोनों पर ईरान ने पूर्ण बैन लगा दिया है।
  • सरकार ने इनके बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगाई है।
iran-bans-motorola-phones

Iran Bans Motorola Phones: लेबनान में हाल ही में हुए पेजर ब्लास्ट के बाद से मिडिल ईस्ट देशों में सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। खासकर इजराइल के वर्तमान रूख को देखते हुए, ईरान समेत कई देश काफी सतर्क नजर आ रहे हैं। और अब इसके जवाब में ईरान ने Motorola कंपनी के मोबाइल फोनों पर पूरी तरह से बैन लगाने का फैसला किया है। जी हाँ खुद ईरान सरकार में मंत्री, मोहम्मद मेहदी बरदरान ने इसका ऐलान किया है।

इस प्रतिबंध के चलते Motorola मोबाइल फोन के आयात, बिक्री और यहाँ तक की इस्तेमाल पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। लेबनान में इजरायल द्वारा की गई एक कार्रवाई में पेजर और वॉकी-टॉकी में लगाए गए विस्फोटकों से कई लोगों की जान चली गई थी। हिजबुल्लाह के कई सदस्य, जो इस पेजर का इस्तेमाल कर रहे थे, इस घटना का शिकार हुए। यह घटना इतनी भयानक थी कि इसमें करीब 3,000 लोग प्रभावित हुए और दर्जनों लोग मारे गए।

सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि इजरायली खुफिया एजेंसियों ने पेजर में प्लास्टिक विस्फोटकों को बैटरी में छिपाकर फिट किया था, जिन्हें दूर से एक्टिवेट किया जा सकता था।

ईरानी सरकार को लगता है कि Motorola जैसे कम्युनिकेशन डिवाइस सुरक्षा को खतरे में डाल सकते हैं। ईरान के मंत्री मोहम्मद मेहदी बरदरान का कहना है कि Motorola फोन के जरिए इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया जा सकता है, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता है। यही कारण है कि अब Motorola फोन के इस्तेमाल पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया गया है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

Iran Bans Motorola Phones

ईरान में सभी दुकानों और ऑनलाइन स्टोर्स पर Motorola फोन की बिक्री को रोक दिया गया है। इसके अलावा, ईरान ने किसी भी उड़ान में पेजर और वॉकी-टॉकी जैसे उपकरणों के इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।

See Also
nagpur-heatwave-temperature-hits-56-degree-celsius

लेबनान में हुए ब्लास्ट की चपेट में तेहरान के राजदूत मोजतबा अमानी भी आए थे, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता बढ़ गई। दुबई की प्रमुख एयरलाइन अमीरात ने भी अपने विमानों में पेजर और वॉकी-टॉकी के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है।

ईरान में Motorola फोन पर बैन से देश में इस ब्रांड के फोन का उपयोग और बिक्री पूरी तरह से रुक गई है। ईरान के लोग अब Motorola फोन का न तो इस्तेमाल कर सकते हैं, और न ही इसकी खरीद-बिक्री कर सकते हैं। इस प्रतिबंध के चलते ईरान में Motorola जैसी विदेशी कंपनियों के लिए बाजार में मौजूदगी बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.