Now Reading
Motorola Edge 40 Neo भारत में हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा से है लैस

Motorola Edge 40 Neo भारत में हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा से है लैस

motorola-edge-40-neo-price-specs

Motorola Edge 40 Neo – Price & Specs: भारतीय स्मार्टफोन बाजार में हमेशा से ही Motorola का एक अलग फ़ैन बेस रहा है। खासकर किफायती और मिड-सेगमेंट में कंपनी ने कई सालों से लोकप्रियता बरकरार रखी है। इसी क्रम में अब Motorola ने अपनी Edge 40 सीरीज का विस्तार करते हुए Edge 40 Neo स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है।

यह फोन MediaTek Dimensity 7030 से लैस होने के साथ ही 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ बाजार में उतारा गया है। तो आइए जानते हैं इस फोन के तमाम फीचर्स, कीमत, उपलब्धता और ऑफर्स के बारे में विस्तार से;

Motorola Edge 40 Neo – Features:

शुरुआत की जाए डिस्प्ले से तो फोन में 6.55 इंच की का FHD+ pOLED कर्व्ड स्क्रीन पैनल दिया गया है, जो 144Hz के रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। सुरक्षा के लिहाज से गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है।

कैमरे की बात करें तो फोन के रियर (पीछे) की ओर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, इसमें OIS सपोर्ट वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल है, जो एक अल्ट्रा-वाइड लेंस, एक मैक्रो कैमरा व एक डेप्थ सेंसर की तरह काम करता है।

motorola-edge-40-neo-price-specs

वहीं सामने की ओर वीडियो कॉलिंग व सेल्फी के लिहाज से पंच-होल डिजाइन के तहत 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन के कैमरे होराइज़न लॉक स्टेबिलाइज़ेशन, वीडियो पोर्ट्रेट, ऑडियो ज़ूम जैस फीचर्स के साथ आते हैं।

Motorola ने इस फोन में 68W TurboPower फ़ास्ट चार्जिंग वाली 5,000mAh की बैटरी दी है। फोन एंड्रॉइड 13 आधारित My UX पर चलता है, जिसके साथ कंपनी 2 साल तक के सॉफ्टवेयर अपडेट और 3 साल तक के सिक्योरिटी अपडेट प्रदान करने का वादा कर रही है।

अन्य विकल्पों पर गौर करें तो फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, Dolby Atmos के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट आदि दिया गया है।

See Also
india-q2-gdp-india-economic-growth-beats-estimates

Motorola Edge 40 Neo – Price in India:

भारतीय बाजार में Motorola Edge 40 Neo के दो वेरिएँट पेश किए गए हैं, जिनकी कीमत कुछ इस प्रकार है;

Edge 40 Neo (8GB+128GB) मॉडल = ₹23,999/-

Edge 40 Neo (12GB+256GB) मॉडल = ₹25,999/-

बिक्री के लिहाज से तीन रंग विकल्पों के साथ पेश किए गया यह फोन 28 सितंबर से Flipkart पर उपलब्ध हो जाएगा।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.