Now Reading
अब इन 35 स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, ये रही फोनों की पूरी लिस्ट!

अब इन 35 स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, ये रही फोनों की पूरी लिस्ट!

  • WhatsApp अब कई फ़ोनों के लिए बंद कर रहा है सपोर्ट
  • लिस्ट में Samsung और Apple के भी कई फोन शमिल
whatsapp-stop-working-for-these-35-phone-check-full-list

WhatsApp Will Stop Working On These 35 Phone, Check Full List: दुनिया की सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप में से एक व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने एक बार फिर कुछ पुराने स्मार्टफोन्स के लिए अपने ऐप सपोर्ट को बंद करने का ऐलान कर दिया है। यह कोई नई चीज़ नहीं है। WhatsApp पर मालिकाना हक़ रखने वाली सोशल मीडिया दिग्गज Meta समय-समय पर इस लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म के बेहतरीन अनुभव और सुरक्षा का हवाला देकर ऐसा करती रहती है।

इस बात भी कंपनी ने नए और उन्नत डिवाइसों के लिए अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने के मकसद के साथ यह कदम उठाया है। आपको बता दें, इस कदम के चलते इस बार लगभग 35 एंड्रॉइड स्मार्टफ़ोन और iOS डिवाइस प्रभावित होने जा रहे हैं।

WhatsApp अब Android 5.0 या इसके बाद के वर्जन और iOS 12 या इसके बाद के वर्जन वाले स्मार्टफोन पर ही काम करेगा। डिवाइस से बदलना होगा। इस लिस्ट में तमाम ब्रांडों जैसे कि Samsung, Apple, Motorola, Sony, LG, आदि के स्मार्टफोन्स शामिल हैं। आप भी देखें सकते हैं कि कहीं आपका फोन भी तो इस लिस्ट का हिस्सा नहीं है?

WhatsApp Will Stop Working On These Phones:

iPhone:

  • iPhone 5
  • iPhone 6
  • iPhone 6S
  • iPhone 6S Plus
  • iPhone SE

Samsung:

  • Galaxy Ace Plus
  • Galaxy Core
  • Galaxy Express 2
  • Galaxy Grand
  • Galaxy Note 3
  • Galaxy S3 Mini
  • Galaxy S4 Active
  • Galaxy S4 Mini
  • Galaxy S4 Zoom

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

Motorola:

  • Moto G
  • Moto X

Sony:

  • Xperia Z1
  • Xperia E3

LG:

See Also
mobikwik-ipo-fully-subscribed-within-minutes

  • Optimus 4X HD
  • Optimus G
  • Optimus G Pro
  • Optimus L7

Huawei:

  • Ascend P6 S
  • Ascend G525
  • C199
  • GX1s
  • Y625

Lenovo:

  • 46600
  • A858T
  • P70
  • S890

इस लिस्ट में शामिल अगर किसी भी फोन को आप अभी तक इस्तेमाल कर रहे हैं तो जल्द ही आपके फोन में WhatsApp काम करना बंद कर सकता है। वैसे इससे पहले आप अगर चाहें तो पुराने चैट्स का बैकअप ले सकते हैं और फिर किसी नई मोबाइल में ऐप का इस्तेमल पहले ही तरह जारी रख सकते हैं।

यूजर्स के लिए WhatsApp चैट्स का बैकअप लेने की प्रक्रिया बहुत मुश्किल नहीं है। आपको बस सेटिंग्स में जाकर ‘Chats’ सेक्शन ओपन करना होगा और इसमें दिखाई दे रहे ‘Chat Backup’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा। और अब आब ‘Back up now’ पर टैप करके तुरंत बैकअप बना सकते हैं और नए फोन में इसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.