Now Reading
WhatsApp को मिला Favourite Filter फीचर, शुरू हुआ रोलआउट

WhatsApp को मिला Favourite Filter फीचर, शुरू हुआ रोलआउट

  • WhatsApp पर आया शानदार नया फीचर
  • Favourite Filter का ये होगा फ़ायदा?
whatsapp-gets-favourite-filter-feature-know-details

WhatsApp Gets Favourite Filter Feature: आखिरकार अक्सर नए फीचर्स पेश करने रहने के लिए मशहूर Meta का लोकप्रिय चैट ऐप WhatsApp एक बार फिर यूजर्स के लिए एक खास फीचर लेकर आया है। काफी इंतजार के बाद अब WhatsApp पर फेवरेट फिल्टर (Favourite Filter) फीचर की पेशकश शुरू कर दी गई है। यह फीचर्स अब सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। इस नए फीचर के तहत उपयोगकर्ता अपने पसंदीदा कॉन्टैक्ट्स, चैट्स और कॉल्स आदि को आसानी से सर्च कर पाएँगे।

इसकी जानकारी खुद Meta के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने अपने आधिकारिक WhatsApp चैनल पर दी है। साथ ही कंपनी की ओर से एक ब्लॉग पोस्ट में इस फीचर से जुड़ी तमाम चीजों के बारे में विस्तार से बताया गया है।

WhatsApp Gets Favourite Filter Feature

कंपनी के द्वार साझा की गई जानकारी के अनुसार, WhatsApp के इस फीचर को लेटेस्ट अपडेट के तहत कुछ चरणों में रोलआउट किया जा रहा है। इसका सीधा सा मतलब ये है कि यह एक साथ सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं होगा, बल्कि आगामी महीनों तक धीरे-धीरे सभी को एक्सेस मिल सकता है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

इस बीच कंपनी ने इस फीचर की कुछ स्क्रीनशॉट भी साझा किए हैं, जिनमें इस फीचर को बखूबी देखा जा सकता है। इसमें आपको फेवरेट्स चैट फिल्टर और फेवरेट इन कॉल्स जैसे विकल्प देखनें को मिलते हैं।

whatsapp-rollout-voice-status-feature

See Also
indian-govt-approves-100-percent-fdi-in-space-sector

बताया जा रहा है कि ऐप के लेटेस्ट अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद WhatsApp की चैट स्क्रीन में ऊपर की ओर यह नया ‘फेवरेट फिल्टर’ देखनें को मिलेगा। इस पर क्लिक करके यूजर्स  Add Favourite का ऑप्शन पा सकते हैं और संबंधित कॉन्टैक्ट या ग्रुप को सेलेक्ट कर सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि कॉल्स टैब में जाकर फेवरेट कॉल आदि के लिए भी इसे सेट किया जा सकता है।

वैसे उपयोगकर्ता चाहे तो कभी भी किसी कॉन्टैक्ट या ग्रुप को इस फेवरेट लिस्ट से हटा भी सकते हैं।फिलहाल इस फीचर के लिए यूजर्स अपने फोन पर Google Play Store या App Store में जाकर लतेस्त WhatsApp अपडेट को चेक कर सकते हैं और ऐप को अपडेट कर सकते हैं। वैसे एक बार ऐप अपडेट होने के बाद भी ये फीचर नजर आने में समय लग सकता है।

इसके अलावा भी WhatsApp तेजी से नए-नए फीचर्स पर काम कर रही है। लेकिन हाल एक दिनों में WhatsApp में जुड़ा Meta AI फीचर लोगों को बहुत आकर्षित कर रा है। और कम्पनी आगामी दिनों में इसमें अन्य तमाम सुधारों को पेश करने की भी बात कहती रही है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.