Now Reading
Tech Mahindra: कंपनी इस साल 6,000 फ्रेशर्स को देगी नौकरियाँ, जानें क्या है योजना?

Tech Mahindra: कंपनी इस साल 6,000 फ्रेशर्स को देगी नौकरियाँ, जानें क्या है योजना?

  • महिंद्रा टेक की 6000 युवा फ्रेशर को नौकरी देने की योजना.
  • महिंद्रा टेक के वित्तीय वर्ष 23-24 में 6945 कर्मचारियों की कमी.
Mahindra Tech will give jobs to 60000 freshers

Mahindra Tech will give jobs to 60000 freshers: आईटी कंपनी में नौकरी की तलाश कर रहें फ्रैशी युवाओं के लिए अच्छी खबर है, टेक महिंद्रा 2025 वित्तीय वर्ष में आईटी के 6000 से अधिक नौकरियां फ्रेशर्स को देने की योजना में काम कर रहा हैं। टेक महिंद्रा कम्पनी का जॉब देने का फैसला ऐसे समय में लिया है जबकि ज्यादातर कंपनियां हायरिंग तो दूर छ्टनी करने में लगी हुई हैं।

महिंद्रा के कर्मचारियों में दिखी कमी

बीते वित्तीय वर्ष की अंतिम तिमाही में महिंद्रा की कुल कर्मचारियों की संख्या में 795 की गिरावट देखी गई, वही FY24 में कर्मचारियों की संख्या में 6945 कम हो गई। महिंद्रा आईटी कंपनी के लिए यह दूसरा वित्तीय वर्ष है, जब उसके कर्मचारियों की संख्या में कमी दर्ज हुई हैं। महिन्द्रा आईटी सेक्टर की दूसरी ऐसी कंपनी है जो इतनी अधिक संख्या में फ्रेशर को जॉब उपलब्ध करवाने जा रहा है इसके पूर्व भारत की नंबर वन आईटी TCS ने FY25 लिए 40000 फ्रेशर को जॉब देने की बात कही थी।

कंपनी का सालाना आधार में नई प्रॉफिट गिरा

कंपनी ने 25 अप्रैल (गुरुवार) को वित्तीय वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के आंकड़े प्रस्तुत किया, जिसमें सालाना आधार में जनवरी से मार्च के तीन महीनों के बीच कंपनी के नेट प्रॉफिट में 41% गिरावट देखी गई कंपनी का FY 24 का चौथी तिमाही का कुल प्रॉफिट ₹661करोड़ रहा। हालांकि इस दौरान कंपनी के पिछले तिमाही के आधार में नेट प्रॉफिट में बढ़ोतरी देखी गई, जो की तीसरी तिमाही में कुल शुद्ध मुनाफा ₹510 करोड़ था (Mahindra Tech will give jobs to 60000 freshers) वह इस आखरी तिमाही में बढ़कर ₹661करोड़ हो गया। इसका मतलब तिमाही के आधार में प्रॉफिट 29.5% बढ़ा है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also
active-gst-taxpayers-in-india-reaches-1-4-crore

 

बीते 1 माह से कंपनियों के शेयरों में गिरावट

कंपनी का वर्तमान में मार्केट कैप ₹1.16 लाख करोड़ है, गुरुवार को वित्तीय वर्ष की आखरी तिमाही के आंकड़े प्रस्तुत करने के दौरान कंपनी के शेयरों में तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर 0.43% बढ़कर ₹1190.75 में बंद हुआ, FY 24 में कंपनी के शेयरों में बीते छः महीनों में 6.75% की बढ़ोतरी देखी गई हालंकि पिछले महीने में कंपनी के शेयरों में 5.07% की गिरावट देखी गई।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.