Now Reading
प्रधान मंत्री किसान निधि योजना लाभार्थियों के eKyc के लिए चलेगा विशेष अभियान

प्रधान मंत्री किसान निधि योजना लाभार्थियों के eKyc के लिए चलेगा विशेष अभियान

  • 16 वी किस्त को फरवरी मार्च के महीने में जारी किया जाना है.
  • सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शीर्ष पांच को केंद्र सरकार द्वार पुरुस्कार.
kisan-store

Prime Minister Kisan Nidhi Yojana: केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद किसानों को खेती के लिए प्रोत्साहित करने के लिए किसान सम्मान निधि की घोषणा की गई थी। जिसमें निर्धारित मानदंडों को पूरा करने वाले लाभर्थियो किसानों को प्रति वर्ष तीन किस्तों के माध्यम से ₹6000 की आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाती है।

पिछले वर्ष केंद्र सरकार ने नवंबर में 15 वी किस्त लाभार्थी किसानों को प्रदान किया था, अब 16 वी किस्त को फरवरी मार्च के महीने में जारी किया जाना है। इन्हीं सब तैयारियों को लेकर उत्तरप्रदेश सरकार ने अफसरों के लिए आदेश जारी किया है।

यूपी सरकार में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने इस बाबत जानकारी देते हुए कहा, राज्य में किसानों को प्रधानमंत्री किसान निधि की 16 वी किस्त देने के लिए 21 फरवरी तक पात्रों का ई- केवाईसी, भूमि और आधार सीडिंग का काम पूरा कर लिया जाए। जिले के सभी डीएम 12 से 21 फरवरी तक चलने वाले अभियान के दौरान लाभार्थी की सभी बची हुई प्रकिया को पूरी कराएं। अभियान के दौरान योजना के स्व: पंजीकृत आवेदनों का भी शत-प्रतिशत निस्तारण कराया जाएगा।

मुख्य सचिव ने गुरुवार को मंडलायुक्त और डीएम के साथ वीडियो कांफेसिंग के दौरान मीटिंग में कहा कि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शीर्ष पांच जिलों,विलेज,नोडल ऑफिसर, विलेज लेवल, उधमियो को केंद्र सरकार द्वार पुरस्कार जायेगा। इसके साथ ही जिस जिले में 90% तक केवाईसी हो गई है उनके पास पुरुस्कार प्राप्त करने का बेहतर मौका है। किसानों को डिजिटल केवाईसी के लिए प्रेरित करने का कार्य भी इस दौरान किया जाए।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

किसान निधि के लिए eKyc कैसे करें ?

Prime Minister Kisan Nidhi Yojana आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके eKYC को ऑनलाइन अपडेट कर सकते है;

पहला : पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

दूसरी: पेज के दाईं तरफ उपलब्ध eKYC विकल्प पर क्लिक करें।

See Also
Bihar Government 'Balu Mitra' Portal

तीसरा: आधार कार्ड नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करें और सर्च पर क्लिक करें।

चौथा: आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें।

पांचवां: ‘गेट ओटीपी’ पर क्लिक करें और अपना ओटीपी डाल दें।

इस प्रकिया के पूरा होने के बाद ekyc लाभार्थी किसानों की पूर्ण हो जायेगी।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.