Now Reading
Physics Wallah ने 51,000 छात्रों से नहीं ली फीस, ₹17 करोड़ किए माफ

Physics Wallah ने 51,000 छात्रों से नहीं ली फीस, ₹17 करोड़ किए माफ

  • Physics Wallah ने की शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 51,000 छात्रों की फीस माफ
  • सीईओ और संस्थापक, अलख पांडे के नेतृत्व वाले एडटेक स्टार्टअप की अनोखी पहल
physics-wallah-waives-off-fees-of-51000-students-worth-rs-17-cr

Physics Wallah Waives Off Fees of 51,000 Students: एक ऐसे समय में जब कोचिंग संस्थानों पर मोटी फीस वसूलने का विषय अक्सर चर्चा में बना रहता है, ऐसे में Physics Wallah ने एक बड़ा उदाहरण पेश किया है। इस एडटेक स्टार्टअप ने अपने 51,000 छात्रों की लगभग ₹17 करोड़ से अधिक की फीस माफ कर दी। वंचित छात्रों के लिए शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में यह एक अहम कदम के रूप में देखा जा रहा है।

सामने आ रही जानकारी के अनुसार, सीईओ और संस्थापक, अलख पांडे के नेतृत्व में Physics Wallah ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 51,000 छात्रों की फीस माफ की है। यह वह छात्र रहे, जो कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते शायद पढ़ाई को जारी रखने में चुनौती का सामना करते। यह जानकारी समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में सामने आई है।

Physics Wallah Waives Off Fees of 51,000 Students

इसके साथ ही एडटेक कंपनी ने सोमवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि शिक्षा के अधिकार कार्यक्रम के तहत एनईईटी, जेईई, कॉमर्स, आर्ट्स से लेकर कक्षा 9 से 12 तक की कोचिंग के पाठ्यक्रमों से संबंधित छात्रों की फीस माफ कर उन्हें निःशुल्क शिक्षा प्रदान की गई है।

कंपनी के बयान के मुताबिक, इस शैक्षणिक सत्र के लिए PW ने अपने कुछ भुगतान बैचों में 50,000 से अधिक छात्रों को निःशुल्क शिक्षा का लाभ पहुंचाने की कोशिश की है। PW के अनुसार, यह कदम इसने उस लक्ष्य से मेल खाता है, जिसके तहत कंपनी समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को भी शिक्षा से जोड़ने का प्रयास करना चाहती है। भारत में अलख पांडे सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय टीचर्स की लिस्ट में शामिल रहे हैं। उनके तमाम वीडियो यूट्यूब आदि जगहों पर काफी वायरल होते रहते हैं।

Physics Wallah (PW) Revenue

इस बीच एडटेक यूनिकॉर्न PW ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष में अपने लाभ में 91% की भारी गिरावट भी दर्ज की है। Inc42 की एक रिपोर्ट के अनुसार, अपने खर्चों में वृद्धि के कारण, अलख पांडे के नेतृत्व वाली इस कंपनी का शुद्ध लाभ वित्तीय वर्ष 2022-23 (FY23) में घटकर ₹8.9 करोड़ रह गया। जबकि वित्त वर्ष 22 में यह आँकड़ा ₹98.2 करोड़ था।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also
daily-the-guardian-stops-using-social-media-platform-x

रिपोर्ट के अनुसार, Physics Wallah का परिचालन राजस्व वित्त वर्ष 2033 में 234% की बढ़त दर्ज करते हुए ₹779.3 करोड़ रहा, जो वित्त वर्ष 2022 में ₹233 करोड़ था। वहीं वित्त वर्ष 2023 में स्टार्टअप का कुल राजस्व ₹804.6 करोड़ के आँकड़े को छू सका। बता दें वित्त वर्ष 2022 में ₹234.6 करोड़ के मुकाबले यह 243% की वृद्धि को दर्शाता है।

लेकिन इसी बीच कंपनी का कुल व्यय वित्त वर्ष 2023 में 671% की भारी वृद्धि के साथ ₹794.5 करोड़ तक पहुँच गया, जो पिछले वित्त वर्ष ₹103.1 करोड़ ही था।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.