Now Reading
Realme 8 5G भारत में हुआ लॉन्च, 48MP कैमरे वाले फ़ोन की क़ीमत ₹14,999 से शुरू

Realme 8 5G भारत में हुआ लॉन्च, 48MP कैमरे वाले फ़ोन की क़ीमत ₹14,999 से शुरू

realme-8-5g-price-features-in-india

सबसे पहले कल थाईलैंड में पेश करने के बाद आज Realme ने भारत में Realme 8 5G को लॉन्च कर दिया है। और इसी के साथ ही भारत में तेज़ी से बढ़ते बजट 5G स्मार्टफ़ोन की लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है।

ज़ाहिर है देश में ये फोन कुछ चुनिंदा किफ़ायती स्मार्टफ़ोन 5G स्मार्टफोन में से एक है। दिलचस्प ये है कि इस फोन के साथ ही Realme 8 Pro (Illuminating Yellow वेरिएँट) की कीमत और उपलब्धता का भी खुलासा किया है। तो आइए जानते हैं इन फ़ोनो से जुड़ी तमाम जानकारियाँ विस्तार से!

Realme 8 5G Features

सबसे पहले बात इसकी स्क्रीन की की जाए तो Realme 8 5G में आपको 2400 x 1080p रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.5-इंच FHD+ LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 600 nits की पीक ब्राइटनेस दी जा रही है।

कैमरे की बात करें तो Realme 8 5G में आपको रियर यानि पीछे की ओर 2MP (f/2.4) मोनोक्रोम लेंस और 2MP (f/2.4) मैक्रो कैमरा और 48MP (f/1.8) का प्राइमरी सेंसर दिया जा रहा है।

साथ ही सेल्फी के लिए सामने की ओर ऊपर बाईं ओर पंच-होल कटआउट में 16MP (f/2.1) दिया गया है।

realme-8-5g-launched-india

वहीं Realme 8 5G भारत का पहला ऐसा फ़ोन है जो MediaTek के 7nm Dimensity 700 SoC चिपसेट से लैस है। इस बीच सॉफ्टवेयर की बात करें तो फ़ोन Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर चलाता है।

इस फ़ोन में आपको 4GB और 8GB RAM विकल्प के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है, जिसको माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

इस फ़ोन में आपको 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। साथ ही फ़ोन पर साइड की ओर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा रहा है।

See Also
apollo-to-invest-5-billion-dollars-in-intel

Realme 8 5G Price in India

आपको बता दें रंग विकल्पों के हिसाब से Realme का ये फ़ोन “सुपरसोनिक ब्लू” और “सुपरसोनिक ब्लैक” जैसे दो विकल्प में उपलब्ध है। साथ ही फोन के पीछे की ओर Dare to Leap की ब्रांडिंग भी नज़र आएगी।

वहीं क़ीमत के मोर्चे पर ये फोन 4GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ ₹14,999 की क़ीमत और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ ₹16,999 की क़ीमत पर उपलब्ध करवाया गया है।

इसकी बिक्री Realme के ऑनलाइन स्टोर, Flipkart और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के माध्यम से 28 अप्रैल से शुरू हो जाएगी।

लेकिन अब जैसा कि हमनें आपको बताया था कि कंपनी ने Realme 8 Pro (Illuminating Yellow वेरिएँट) के क़ीमत का भी ख़ुलासा किया है। जी हाँ! इस फोने के 6GB + 128GB वैरिएंट के लिएआपको ₹17,999 और 8GB + 128GB मॉडल के लिए ₹19,999 की क़ीमत देनी है। इसकी पहली सेल Realme ऑनलाइन स्टोर, Flipkart और ऑफलाइन स्टोर के माध्यम से 26 अप्रैल से शुरू होगी।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.