Now Reading
Samsung Galaxy F12 और Galaxy F02s हुए भारत में लॉन्च, क़ीमत ₹8,999 से शुरू

Samsung Galaxy F12 और Galaxy F02s हुए भारत में लॉन्च, क़ीमत ₹8,999 से शुरू

samsung-galaxy-f12-and-galaxy-f02s-price-specs-in-india

भारतीय लोगों के बीच लोकप्रिय हो चुके स्मार्टफोन ब्रांड Samsung ने हाल ही में ही देश में अपना Galaxy S20 FE 5G फोन लॉन्च किया था। और अब यही ना रुकते हुए कंपनी ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफ़ोन्स Samsung Galaxy F12 और Galaxy F02s को भी आज लॉन्च कर दिया है।

Galaxy F12 और Galaxy F02s फ़ोन्स इसलिए इतने ख़ास हैं क्योंकि ये दोनों ही फ़ोन बजट सेगमेंट फ़ोन हैं और इनके फ़ीचर भी किसी भी बजट सेगमेंट फोने के लिहाज़ से कुछ कम नहीं हैं। तो आइए जानते हैं इन फ़ोनों फ़ोन्स की क़ीमत (Price) और ख़ासियत (Specifications) के बारे में, विस्तार से!

Samsung Galaxy F12 Specifications

इस फ़ोन को असल में रिब्रांडेड Galaxy M12 के तौर पर देखा जा रहा है, जिसको Samsung पहले ही भारत में लॉन्च कर चुका है।

बात करें Samsung Galaxy F12 के स्क्रीन की तो इस फ़ोन में 90Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का HD+ LCD पैनल दिया गया है, जो वॉटरड्रॉप नॉच डिज़ाइन से लैस है। आपको बता दें इसको Samsung Infinity-V भी कहता है। वहीं स्क्रीन की सुरक्षा के लिहाज़ से इसमें Gorilla Glass प्रोटेकशन दिया जा रहा है।

कैमरे के मोर्चे पर देखे तो, ये Galaxy F12 रियर यानि पीछे की ओर एक क्वाड-कैमरा सेटअप से लैस है। इसमें 48MP ISOCELL GM2 प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस, 5MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल है।

samsung-galaxy-f12-price-india

इसके साथ ही इस फ़ोन में आगे की ओर वॉटरप्रूफ़ नॉच के साथ सेल्फ़ी कैमरे के तौर पर 8MP का सेंसर दिया जा रहा है।

इस Galaxy F12 स्मार्टफोन में Samsung ने ख़ुद का Exynos 850 SoC चिपसेट दिया है, जो आपको मौजूदा Galaxy M12 में भी नज़र आता है। ये फोन आपको Android 11 आधारित Samsung OneUI 3.1 पर चलता नज़र आएगा।

Galaxy M12 में जहाँ आपको 6GB RAM दी गई थी, वहीं Galaxy F12 में आपको 4GB RAM दी जा रही है।

नए F12 फ़ोन में 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है, जिसको माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के ज़रिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

वहीं Samsung Galaxy F12 में आपको USB-C पोर्ट के जरिए 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,000mAh की विशाल बैटरी दी जा रही है।

Samsung Galaxy F12 Price

Galaxy F12 को Samsung ने तीन रंग विकल्पों में Sea Green, Sky Blue, और Celestial Black के साथ पेश किया है, और इसके 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएँट के लिए आपको ₹10,999, वहीं 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएँट के लिए ₹11,999 की क़ीमत चुकानी होगी।

Samsung Galaxy F12 बिक्री के लिहाज़ से 12 अप्रैल को 12:00 PM पर Flipkart और Samsung के ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध हो जाएगा।

Samsung Galaxy F02s Specifications

इस नए Samsung Galaxy F02s को भी असल में रिब्रांडेड Galaxy M02s के तौर पर पेश किया गया है। इसमें आपको 1560 x 72 पिक्सल से लैस 6.5-इंच का HD+ LCD पैनल दिया जा रहा है, जिसमें सिर्फ़ 60Hz का ही रिफ़्रेश रेट है।

कैमरे के मोर्चे पर Galaxy F02s प्लास्टिक बैक पैनल के साथ ट्रिपल-कैमरा सेटअप से लैस है। इसमें मैक्रो शॉट्स के लिए 13MP का प्राइमरी लेंस, दो 2MP सेंसर्स दिए गए हैं।

See Also
elon-musk-postpones-india-trip-know-why

वहीं आगे की ओर इसमीं वहीं Infinity-V डिज़ाइन का साथ सेल्फ़ी कैमरे के तौर पर 5MP का सेंसर दिया जा रहा है।

Samsung-Galaxy-F02s-price-india

वहीं Galaxy F02s में आपको Qualcomm Snapdragon 450 SoC चिपसेट और 4GB RAM व 64GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है, जिसको माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। सॉफ़्टवेयर के मोर्चे पर ये फोन आपको Android 10 पर आधारित Samsung के OneUI पर चलता नज़र आएगा।

वहीं इस फ़ोन में आपको 15W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh दी जा रही है, जो जिसकी क़ीमत के लिहाज़ से काफ़ी नज़र आती है।

Samsung Galaxy F02s Price

आपको बता दें Samsung Galaxy F02s को कंपनी ने तीन कलर वेरिएंट Diamond Blue, Diamond White, और Diamond Black में पेश किया है।

Galaxy F02s फोन के 3GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएँट के लिए आपको ₹8,999 और 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएँट के लिए ₹9,999 चुकाने होंगें।

Samsung Galaxy F02s बिक्री के लिहाज़ से 9 अप्रैल को Flipkart और Samsung के ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध हो जाएगा।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.